बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ | Bali or sugreev ka janm kaise hua







बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ How was bali and sugreev born 

हैलो दोस्तों आपका हमारे इस लेख बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ (How was Bali and Sugreev born) में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि वास्तव में सुग्रीव और बाली की माता कौन थी?

इनका जन्म हुआ कैसे था? तो दोस्तों बने रहिये हमारे इस लेख के साथ बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ था? और दोस्तों हम आपके लिए ऐसे ही पौराणिक कहानियाँ  लेकर आते हैं

जो आश्चर्यजनक तथा हैरत करने वाली होती हैं इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें तो दोस्तों बढ़ते हैं हमारे इस लेख बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ था में :-

बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ

बाली कौन था Who was bali 

इस संसार में ऐसे अनेक बलशाली योद्धाओं ने जन्म लिया है, जिनको पाकर हमारी पृथ्वी भी धन्य हो जाती है। ऐसे वीर पुरुष कभी-कभी ही जन्म लेते हैं। रामायण काल में ऐसे बहुत वीर पुरुष थे, जो महाप्रतापी और महात्यागी थे।

उन्हीं में से एक थे "बाली" बाली को तो सभी जानते हैं, क्योंकि बाली ही एक वह पुरुष थे, जिसने रावण को 3 माह तक अपनी काँख में दबाकर तीनों लोकों की यात्रा की थी।

  1. रावण का असली नाम क्या था
  2. भक्त प्रहलाद की कथा

बाली किष्किंधा नरेश तथा सुग्रीव का भाई था। बाली के पिता देवराज इंद्र थे। बाली के पास एक ऐसा वरदान था कि वह जिससे युद्ध करता था,

उसकी आधी शक्ति अपने अंदर समेट लेता था। इसलिए बाली को कोई जीत भी नहीं पाया था बाली के अवगुण तथा अधर्म पर चलना ही उसकी मृत्यु का कारण बना।

सुग्रीव कौन था Who was sugreev 

सुग्रीव बाली का छोटा भाई तथा सूर्यपुत्र था। सुग्रीव वास्तव में महान, शक्तिशाली तथा वीर योद्धा भी था। उसमें एक राजा के सारे गुण थे।

सुग्रीव की भक्ति भावना से प्रसन्न होकर भगवान राम की सेवा का अवसर सुग्रीव को प्राप्त हुआ और भगवान श्रीराम के चहेते मित्र भी बन गए थे।

भगवान श्रीराम ने बाली का वध करके सुग्रीव की मदद की तथा सुग्रीव ने भी अपनी मित्रता का धर्म बखूबी निभाया और भगवान श्री राम के लिए अपने समस्त सैनिक तक स्वयं को समर्पित कर दिया।

यहाँ तक कि मित्रता की परम सीमा को सार्थक कर दिया। अपने भाई बाली की मृत्यु के पश्चात सुग्रीव किष्किंधा नरेश बने तथा अंगद को वहाँ का युवराज बनाया गया।

बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ था How was bali and sugreev born

पौराणिक धर्म ग्रंथों के आधार पर बताया जाता है कि त्रेता युग में एक वानर था, जो बहुत ही विशाल और शक्तिशाली था।

उस वानर का नाम था ऋक्षराज, जो ऋषिमूक पर्वत के आसपास ही रहा करता था। ऋषिमूक पर्वत के पास ही एक सरोवर था, जिसे पंपापुर सरोवर के नाम से पुकारते थे।

यह सरोवर एक चमत्कारी सरोवर था। कहा जाता है, कि इस सरोवर का उपयोग केवल पीने के लिए जल की आपूर्ति हेतु किया जाता था।

इस सरोवर की रक्षा यक्ष करते थे, तथा इस सरोवर में एक चमत्कारिक शक्ति थी। अगर कोई भी इस सरोवर में स्नान करता है, तो वह पुरुष से सुंदर स्त्री में बदल जाता था।

एक बार कौतुहलवश ऋक्षराज उस सरोवर में कूद पड़े और नहाने लगे क़्योकी वे इस चमत्कारिक घटना से अनजान थे। नहाने के पश्चात जब वह सरोवर से बाहर निकले तो अपने रूप को देखकर आश्चर्यचकित हो गए।

क्योंकि उनका रूप एक सुंदर अप्सरा समान कन्या में बदल गया था। ऋक्षराज यही सोचते हुए ऋषिमुक पर्वत पर आ बैठे और इस बारे में सोच ही रहे थे कि, आसमान से भगवान इंद्र की दृष्टि ऋषिमुक पर्वत पर बैठे स्त्री बने ऋक्षराज पर पड़ी।

ऋक्षराज एक सुंदर अप्सरा के समान दिखाई दे रहे थे। इसलिए देवराज इंद्र उसी समय सुंदर स्त्री बने ऋक्षराज पर आसक्त हो गए और उनका तेज ऋक्षराज के सिर बालों पर गिरा जिससे बाली की उत्पत्ति हुई।

बाली की उत्पत्ति होने के पश्चात वही सुंदर अप्सरा  स्त्री बने ऋक्षराज ऋषिमुक  पर्वत पर बैठकर रात बिताने लगे  इसके पश्चात सुबह हुई तो भगवान सूर्य देव आकाश में प्रकट हुए और सुंदर स्त्री बने ऋक्षराज पर आसक्त हो गए तथा

उनका तेज ऋक्षराज की गर्दन पर गिरा, जिससे सुग्रीव की उत्पत्ति हुई इस प्रकार से बाली तथा सुग्रीव एक ही माता से उत्पन्न दो अलग-अलग पिता के पुत्र थे। 

इंद्रदेव का तेज ऋक्षराज के बालों पर गिरा था जिससे जो पुत्र उत्पन्न हुआ उसका नाम बाली रखा गया और बाली इंद्र पुत्र कहलाया, जबकि सूर्यदेव का तेज गर्दन पर गिरा था, जिससे सुग्रीव की उत्पत्ति हुई ग्रीवा पर तेज करने के उनका नाम सुग्रीव पड़ा।

और सुग्रीव को सूर्यपुत्र कहा गया दोनों बालक, के जन्म के पश्चात  ऋक्षराज ने ऋषिमूक पर्वत के पास ही अपना निवास स्थान पर बनाकर रहना शुरू कर दिया। 

दोस्तों आपने इस लेख में बाली और सुग्रीव का जन्म कैसे हुआ (How was Bali and Sugreev Born) पड़ा आशा करता हूँ, यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:-

  1. ऋषियों के नाम Rishiyo ke Naam
  2. शूर्पणखा की कहानी Story of Shoorpnakha
  3. पंच कन्याओं के नाम Panch kanyao ke Naam
  4. अंगद किसका पुत्र था Whose son was Angad

Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan