रावण का असली नाम क्या था | Ravan ka Real name kya tha



रावण का असली नाम क्या था



रावण का असली नाम क्या था what is real name of Ravan 

रावण का असली नाम क्या था what is real name of Ravan - हैलो दोस्तों आपका इस लेख रावण का असली नाम क्या था (What was real name of ravan ).में बहुत-बहुत स्वागत है।

दोस्तों आप सभी रावण के बारे में जानते हैं, कि रावण लंका का एक ऐसा आतताई राक्षस था जिसने अपने अत्याचारों दुष्कृत्यों के कारण कई ऋषि-मुनियों तथा निरअपराध लोगों को बहुत दुख और कष्ट पहुंचाया था

जिसका अंत भगवान श्रीराम के द्वारा किया गया। दोस्तों आज हम उसी रावण के बारे में जानेंगे कि रावण का असली नाम क्या था? रावण था कौन:-

रावण का असली नाम क्या था what is real name of Ravan 

रावण का असली नाम क्या था what is real name of Ravan- दोस्तों वैसे तो रावण के कई अनेक नाम हैं जिनमें लंकेश लंकापति दशानन रावण आदि प्रमुख हैं किंतु क्या आप जानते हैं

कि रावण का असली नाम क्या है तो दोस्तों आपको बता देते हैं, कि त्रिलोक विजेता राक्षसराज महाराज रावण का असली नाम दशग्रीव (Dashgreev) था

अर्थात दस सिरों को धारण करने वाला जिसे बाद में दशानन के नाम से भी जाना गया। दोस्तों रावण कोई और नहीं बल्कि भगवान विष्णु का द्वारपाल था

जिसे श्राप के कारण तीन बार राक्षस योनि में जन्म लेना पड़ा इस प्रकार रावण के नाम भी भिन्न-भिन्न हो गए जब रावण द्वारपाल था उस समय उसका नाम जय था

रावण का असली नाम क्या था
Ravan image source https://www.abplive.com

रावण के बारे में रोचक बातें interesting things about Ravan 

दोस्तों रावण के बारे में ऐसी बहुत ही रोचक जानकारियाँ हैं जो आप नहीं जानते। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी रोचक जानकारियों के बारे में जिससे जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

1. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि रावण का सरनेम क्या था दोस्तों हम आपको बता दें कि रावण का सरनेम मंडावी था।

2. दोस्तों क्या आपको पता है कि रावण का जन्म कहाँ हुआ था? रावण का जन्म आज के उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से 10 किलोमीटर दूर बिसरख नामक गाँव में हुआ था।

सबसे रोचक बात यह है कि यहाँ पर आज भी रामलीला का आयोजन नहीं किया जाता।

3. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि रावण के कितने पुत्र और नाती थे? दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि रावण के 100000 पुत्र और 125000 नाती थे। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रावण की आयु कितनी होगी? 

3. रावण की तीन पत्नियाँ थी आप सभी मंदोदरी के बारे में जानते हैं, लेकिन दूसरी पत्नी का नाम दम्यमालिनी था किंतु तीसरी पत्नी के नाम का उल्लेख कहीं पर भी किसी भी पुराण धर्म ग्रंथों में नहीं है।

4. दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि शिव तांडव की रचना किसने की दोस्तों रावण ही वह शख्स था जिसने शिव तांडव की रचना की थी।

यह बात उस समय की है जब रावण कैलाश पर्वत उठाकर लंका ले जा रहा था। तब भगवान शंकर ने अपने अंगूठे से कैलाश पर्वत को दबा दिया

और रावण कैलाश पर्वत से दबते दबते बचा और भगवान शंकर से माफी मांगी उसके बाद ही उसने शिव तांडव की रचना की।

5. रावण भी मर्यादा की सीमा को जानता था। उसने यह सिद्ध कर दिखाया जब उसने माता सीता को अपने महल में ना रखकर अशोक वाटिका में रखा था।

क्योंकि वह जानता था कि माता सीता अभी वनवास पर हैं, और अगर उन्हें राज महल में रखा जाता है तो उनके व्रत का खंडन हो जाएगा

तथा रावण ने माता सीता की अनुमति के बिना उनके शरीर को स्पर्श भी नहीं किया यह उसकी मर्यादा की सबसे बड़ी बात है।

6. रावण महापंडित और महा विधाता था चारों वेदों का ज्ञाता रसायन शास्त्र तथा ज्योतिष का महारथी था। उसके जैसा ज्योतिषाचार्य तथा पंडित इस दुनिया में अभी तक पैदा नहीं हुआ।

6. रावण एक महा ज्ञानी था उसने मरते समय लक्ष्मण को तीन शिक्षाएं दी थी जिसमें पहली थी कि शत्रु और रोग कैसे भी क्यों ना हो चाहे छोटे से छोटे या कमजोर क्यों ना हो लेकिन यह भी मौत का कारण बन सकते हैं।

रावण ने दूसरी बात बताई थी कि अपनी गुप्त बात किसी को भी नहीं बताना चाहिए चाहे आप उस पर कितना ही विश्वास क्यों ना रखते हो।

रावण के द्वारा तीसरी बात बताई गई थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो सके उसे कर लेना चाहिए और अशुभ कार्य जितना हो उसे डालना ही चाहिए।

दोस्तों आपने इस लेख में रावण का असली नाम क्या था (What was real name of Ravan) तथा रावण की आश्चर्यजनक तथ्यों के बारे में पढ़ा आशा करता हूं

यह लेख आपको अच्छा लगा होगा ऐसे ही पौराणिक स्टोरी के लिए आज ही सब्सक्राइब करें तथा इसे शेयर करना ना भूले।

इसे भी पढ़े:-

  1. माँ दुर्गा के 108 नाम
  2. माँ पार्वती के 108 नाम
  3. पंच कन्याओ का परिचय


Comments

  1. इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई जो युजफुल रहेगी ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan