पीएच का पूरा नाम हिंदी में | Ph ka full form hindi mai

पीएच का पूरा नाम Ph ka full form hindi mai

हैलो दोस्तों इस लेख में आपका बहुत - बहुत स्वागत है। इस लेख में आप पीएच का पूरा नाम हिंदी में (Full form Of PH in hindi) 

Ph ka full form hindi mai क्या है? Ph ka full form क्या है? पीएच का पूरा नाम बताइये पीएच का पूरा नाम क्या है? हिंदी में आदि प्रश्नों के उत्तर पाएंगे:-

पीएच का पूरा नाम

पीएच का फुल फॉर्म Ph ka full form hindi mai

पीएच का पूरा नाम है, पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन (Potential of hydrogen) अर्थात हाइड्रोजन की क्षमता।

सामान्य भाषा में हम कह सकते हैं कि पीएच PH का संबंध किसी भी विलियन में हाइड्रोजन की क्षमता से है। अर्थात इसी के आधार पर हम निश्चित करते हैं,

कि वह विलियन क्षारीय है अथवा अम्लीय जो किसी भी बिलियन में उपस्थित हाइड्रोनियम आयनो तथा हाइड्रोक्साइड आयनों के अनुपात के द्वारा पता लगाया जाता है।

किसी भी विलियन का पीएच मान 1 से लेकर 14 के बीच तक हो सकता है, जो दो भागों में अम्लीय और क्षारीय मैं विभक्त रहता है।

एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं जैसे कि शुद्ध जल का पीएच मान 7 होता है, अर्थात यह उदासीन होता है ना क्षारीय होता है ना अम्लीय होता है।

इस समय हाइड्रोनियम आयन तथा हाइड्रोक्साइड आयन दोनों की मात्रा बराबर होती है।  पीएच मान को हम पीएच स्केल पर मापते हैं। जिसकी माप 0 से 14 तक है।

यदि किसी बिलियन का पीएच मान 7 से कम होता है, तो वह बिलियन अम्लीय प्रकृति का होता है। किन्तु  7 से अधिक ph होता है तो वह क्षारीय प्रकृति का विलयन  होता है।

पीएच का मान कितना होता है what is the value of ph 

पीएच का मान 0 से 14 के बीच होता है। यदि किसी बिलियन का पीएच मान ph value 7 से कम होता है,

वह बिलियन अम्लीय प्रकृति का होता है। तथा 7 से जितना नीचे उस बिलियन का पीएच जाएगा वह विलयन  उतना ही अम्लीय कहलाएगा।

किंतु 7 से अधिक होने ph मान होने पर विलयन क्षारीय  प्रकृति का विलयन होता है जिसके अधिक बढ़ने पर क्षारीय प्रकृति प्रबल होती जाती है।

दूध का पीएच मान कितना होता है Ph value of milk 

दूध का पीएच मान 6.3 से 6.5 के बीच होता है। इस समय दूध थोड़ा अम्लीय प्रकृति का होता है, क्योंकि इसमें लैक्टिक नामक अम्ल उपस्थित होता है।

किंतु जब दूध दही में बदल जाता है, तब इसकी अम्लीयता और अधिक तीव्र हो जाती है।

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का पीएच मान Ph value of hydrocloric acid 

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का पीएच मान 3.02 के आस पास होता है। कियोकि हाइड्रोक्लोरिक एक मजबूत अम्ल होता है।

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल निर्माण सोडियम क्लोराइड NaCl तथा जल H2O की क्रिया के फलस्वरूप होता है।

दोस्तों इस लेख में आपने पीएच का पूरा नाम हिंदी में Ph ka full form hindi mai ph का full form पढ़ा आशा करता हुँ यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:- 

  1. मोनेरा जगत के लक्षण
  2. वायुमंडलीय दाब किसे कहते है।


Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan