रक्षाबंधन पर शायरी Rakshabandhan par shayri

रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी Rakshabandhan par shayri for brother 

हैलो दोस्तों इस लेख रक्षाबंधन पर शायरी में आपका बहुत - बहुत स्वागत है। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप हिन्दू धर्म के प्रमुख भाई - बहिन के त्यौहार रक्षाबंधन पर शायरी पड़ेंगे।

दोस्तों यह रक्षाबंधन पर शायरी आप अपनी बहिन और भाइयों को व्हाट्सप्प, फेसबुक, आदि सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा भेज सकते है। तो आइये दोस्तों शुरू करते है रक्षाबंधन पर शायरी:-

रक्षाबंधन पर निबंध

रक्षाबंधन पर फोटो शायरी Rakshabandhan par photo shayri 

दोस्तों रक्षाबंधन भाई - बहिन के अटूट प्रेम का त्यौहार है। जो श्रावण मास में पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहिन अपने भाई का तिलक करती है और रक्षासूत्र (राखी) बांधती है।

भाई बहिन को उपहार देता है तथा रक्षा का वचन भी देता है। भाई बहिन का प्रेम एक आलौकिक प्रेम होता है। यहाँ पर रक्षाबंधन पर फोटो शायरी प्रस्तुत की गई है।

आप इन शायरी को अपनी भाई बहिन को भेजकर व्हाट्सअप प्रोफाइल या स्टेटस पर लगाकर रक्षाबंधन सेलिब्रेट कर सकते है। तो आइये दोस्तों पढ़ते है रक्षाबंधन पर फोटो शायरी 

रक्षाबंधन पर फोटो शायरी Rakshabandhan par photo shayri

रक्षाबंधन पर शायरी

रिश्ता है ये सबसे...

रिश्ता है ये सबसे अलग और सादा

बहन सजाये कलाई भाई कर वादा

बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा

इसीलिए माना जाता है ये रिस्ता अच्छा

Relationship is the most different and simple

Sister decorates the wrist brother makes a promise

Sister and brother love is very true

That's why this road is considered good

मेरे भैया आपकी.....

मेरे भैया आपकी राखी में नयी रीत चलाओ तुम 

अपनी बहन को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं तुम।

वेल सेटल्ड लड़का ढूँढने के बजाये 

मुझे इकनॉमी के लिए इंडिपेंडेंट बनाओ तुम 

जो मुझसे प्यार करे जो मुझसे प्यार करे 

उसे मेरा जीवनसाथी बनाओ तुम

My brother, you play a new way in your Rakhi

Teach your sister the tricks of self defense.

Instead of looking for a well settled boy

You make me independent for the economy

who loves me who loves me

make him my life partner

सारे जमाने में....

सारे जमाने में सबसे अच्छा

भाई बहन का प्यार होता है

गंगा की तरह पवन निर्मली

रेशम के धागे में विश्वास होता है

best of all time

brother sister love

Like the Ganges, the wind is pure

believe in silk thread

कच्चे धागे से बने....

कच्चे धागे से बने पक्की दोर है राखी

प्यार और मीठी शरारातो की मीठी होर है राखी

भाई की लंबी उमर की दुआ है राखी

बहन के प्यार का पवित्र धागा है राखी

Rakhi is a strong thread made of raw thread

Rakhi is the sweet sound of love and sweet mischief

Rakhi is a prayer for brother's long life

Rakhi is the sacred thread of sister's love

रक्षाबंधन पर शायरी

आपकी बहन आपको....

आपकी बहन आपको कभी नहीं बोलेगी 

की वो आपसे प्यार करती है

लेकिन वो आपको दुनिया में 

सबसे ज्यादा प्यार करती है

your sister will never tell you

that she loves you

But that's you in the world

loves most

मेरे संग हमेसा रहना....

मेरे संग हमेसा रहना मेरी ताकत बनना तुम

मैं जो कभी कमजोर बन जाऊं 

तो मेरी ढाल बन जाना तुम। 

राखी की इस रीत को उम्र भर निभाना तुम 

दुनियादारी के चक्कर में मुझे मत भूल जाना तुम 

बेटी नहीं होती है पराई। 

ये बात मां बाप को समझाना तुम

be with me always you be my strength

who ever i become weak

So you become my shield.

You should follow this ritual of Rakhi for a lifetime

Don't forget me in the world

A daughter is not a foreigner.

You explain this to your parents.

रक्षाबंधन का.....

रक्षाबंधन का त्योहर है

हर तरफ खुशी का बौछार है

बंधन एक धागे में

भाई बहन का प्यार है

Rakshabandhan is the festival

There's a shower of happiness everywhere

binding in a thread

brother sister love

कच्चे धागे से बने....

कच्चे धागे से बने पक्की दोर है राखी

प्यार और मीठी शरारातो की मीठी होर है राखी

भाई की लंबी उमर की दुआ है राखी

बहन के प्यार का पवित्र धागा है राखी

Rakhi is a strong thread made of raw thread

Rakhi is the sweet sound of love and sweet mischief

Rakhi is a prayer for brother's long life

Rakhi is the sacred thread of sister's love

रूठ जाओ मैं....

रूठ जाओ मैं जो कभी 

तो मुझे वो मनाती है

घर को सुंदर बनाना 

वो परिवार प्यार का गहना है

मेरी कलाई पर बांदे राखी 

वो मेरी प्यारी बहना है

Ruth Go What I Ever

so she convinces me

beautify the house

that family is the jewel of love

tie rakhi on my wrist

she is my sweet sister

रक्षाबंधन पर शायरी

खुश नसीब है....

खुश नसीब है वो बहन 

जिसके सर पे भाई का हाथ होता है

चाहे कुछ भी हलत हो

ये रिस्ता हमेश साथ होता है

happy luck that sister

who has a brother's hand on his head

no matter what

This relationship is always together

रिश्तों की धूम.....

रिश्तों की धूम में है ये सबसे अनोखा संबंध

भाई बहन के रिश्तों को जो बनाया अनोखा बंधन

है वो निर्मला त्यौहार रक्षा बंधन

आये मनाएं और करे सब का अभिनंदन

This is the most unique relationship in the boom of relationships

The unique bond that created the relationship of brother and sister

is that nirmala festival raksha bandhan

Come celebrate and greet everyone

वो मुझसे आमतौर.....

वो मुझसे आमतौर पर लड़ाई करती है 

मगर मुझे वो उदास नहीं देख सकती है

एक बहन अपने भाई को खुश देखने के लिए 

जितना करती है उतना कोई नहीं करता है

She usually fights with me

But she can't see me sad

a sister to see her brother happy

no one does as much as he does

बारिश की बुंद.....

बारिश की बुंद की तरह है मेरी बहन

जो खुद बिखर कर घर को सजाती है

वो आती है तो घर में नए रंग भर जाते हैं

और सबके दिल को खुशी से भर जाते है

My sister is like a drop of rain

who decorates the house by scattering himself

When she comes, new colors fill the house

and fills everyone's heart with joy

वो बचपन की जिंदगी....

वो बचपन की जिंदगी वो झूलो पर खेलना

वो माँ का ममता और पापा का प्यार

पर एक है इन सब में खास 

और वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

That childhood life, playing on the swing

That mother's love and father's love

But one is special in all of these

And that is my dear sister's love

भाई के खुशी....

भाई के खुशी के खातिर

बहन मांगे दुआ

दुख की घड़िया

भाई के जीवन में कभी ना आय

Brother's happiness

sister prays

hour of sorrow

never come in brother's life

रेशम के धागे का....

रेशम के धागे का है ये मज़बूत बंधन

माथे पे चमके चावल रोली और चंदन

प्यार से मिठाई खिलाड़ी बहन प्यारी

इसे देख भर आया है मन

This strong bond of silk thread

Rice roli and sandalwood shining on the forehead

lovingly sweet player sister cutie

My heart is filled with seeing this

भाई के कलाई.....

भाई के कलाई सजगी

बहन के प्यार से

बहन का चेहरा खिल उठेगा

भाई के उपहार से

Brother's wrist reflex

with sister's love

sister's face will glow

brother's gift

दहेज न कोई....

दहेज न कोई सामान देना, 

मुझे तो तू मेरा स्वाभिमान देना 

परंपराओं को सबके साथ ख़ुशी ख़ुशी निभाना तुम 

पर मुझे कुप्रथाओं के चक्की में पिसने से बचाना तुम

Don't give any dowry,

you give me my self respect

You keep the traditions happily with everyone

But you save me from being crushed in the mill of evil practices

याद है हमारी वो....

याद है हमारी वो बचपन

वो लड़ना वो झगड़ना और 

यही होता है भाई बहन का प्यार और

प्यार को बढ़ाने आ रहा है ये 

रक्षा बंधन का त्योहर है

Remember our childhood

that fight that fight and

This is the love of brother and sister

He is coming to increase love

raksha bandhan festival

इस रक्षाबंधन पर भैया....

इस रक्षाबंधन पर भैया मुझे बस यही तोहफा देना तुम 

रखोगे माँ बाप का ख्याल वचन देना तुम 

कभी चिड़चिड़ाहट में माता पिता कुछ भी कह जाएंगे  

ना गुस्सा करना तुम ना पलट के कुछ कहना तुम

Brother, on this Rakshabandhan, you only give me this gift.

You will promise to take care of your parents

Sometimes parents will say anything in irritation

You don't get angry, you don't turn around and say something

बहन चाहे सिर्फ...

बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार

नहीं मांगती बडे उपहार

रिश्ता बने रहे सदियो का

भाई को मिले खुशिया हजार

Sister wants only love and affection

doesn't ask for big gifts

Relationship lasted for centuries

brother gets thousand of happiness

आसमन पर सितारे....

आशमन पर सितारे हैं जितने

उतनी जिंदगी हो तेरी

किसी की नज़र न लगे दुनिया की

हर खुशी हो तेरी

रक्षाबंधन के दिन भगवान से 

बस यही दुआ है मेरी

There are stars on the sky

so much life is yours

no one can see the world

every happiness is yours

Lord on the day of Rakshabandhan

this is my only prayer

रक्षाबंधन पर शायरी

रक्षाबंधन के दिन....

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है। 

भाई बहन के लिए ये वाकई जायज बात है। 

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना। 

स्नेह का यह रिश्ता कितना प्यारा है ना।

There is something different about the day of Rakshabandhan.

This is indeed a fair thing for siblings.

Sister ties rakhi on brother's wrist.

This relationship of affection is so sweet, isn't it?

रक्षा का यह बंधन....

रक्षा का यह बंधन हर हाल में निभाना है। 

पुकारें जब भी बहन तो दौड़े चले आना है। 

सावन के महीने में राखी का त्योहार आता है 

परिवार के लिए जो ढेरों खुशिया लाता है। 

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है। 

भाई बहन के लिए ये पावन प्रेम की सौगात है 

This bond of protection has to be performed at all costs.

Whenever you call your sister, you have to come running.

Rakhi festival comes in the month of Sawan

Which brings lots of happiness to the family.

There is something different about the festival of Rakshabandhan.

This is a gift of pure love for brother and sister.

आपके लिये मेरा....

आपके लिये मेरा यह दिल

यही दुआ करता है की

कामयाबी आपके कदम चूमें

और आप हमेशा जिन्दगी में

कामयाब हों

शुभ राखी।

my heart for you

that prays

success kisses your feet

and you are always in life

be successful

Happy Rakhi.

आज मेरे लिए....

आज मेरे लिए कुछ खास है

तेरे हाथों में मेरा हाथ है

मुझे भाई होने का एहसास है

दिन है प्यारा रक्षा बाँधान का

मेरी बाहना है तो सब कुछ मेरे पास है

रक्षाबधान की शुभकामनाये

Something special for me today

in your hands is my hand

i feel like a brother

It is the day of lovely Raksha Bandhan

I have my excuse so I have everything

Happy Rakshabandhan

मीठेपन का एहसास....

मीठेपन का एहसास है राखी,

भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,

दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,

शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी।

Rakhi is the feeling of sweetness of education,

Rakhi is the mutual trust of brother and sister,

Rakhi is the heart's peace and sweet emotion,

Rakhi is not about words but about pure hearts.

दोस्तों इस लेख में आपने रक्षाबंधन पर शायरी रक्षाबंधन पर फोटो शायरी पढ़ी। आशा करता हुँ यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। कृप्या इसे शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े:-

  1. सच्ची दोस्ती शायरी
  2. मजदूर दिवस पर शायरी
  3. जय भीम शायरी 2021

Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan