थोरियम क्या है गुण तथा उपयोग What is Thorium Properties and Uses

थोरियम क्या है गुण तथा उपयोग What is Thorium Properties and Uses

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत -बहुत स्वागत है, इस लेख थोरियम क्या है गुण तथा उपयोग (what is thorium properties and uses) में। दोस्तों इस लेख में थोरियम क्या है?

थोरियम के गुण, थोरियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश, थोरियम धातु के उपयोग जान पायेंगे। तो आइये दोस्तों करते है, शुरू यह लेख थोरियम क्या है गुण तथा उपयोग:-

युरेनियम क्या है उपयोग

थोरियम क्या है गुण तथा उपयोग


थोरियम क्या है What is Thorium

थोरियम मेंडलीफ की आवर्त सारणी के f ब्लॉक के लैंथेनाइड श्रेणी का प्रथम रेडिओ सक्रिय Radioactive तत्व है, जिसका परमाणु क्रमांक 90 तथा परमाणु भार 232.04 होता है।

थोरियम एक भूरे रंग की धातु होती है, जिसका संकेत Th होता है। इसकी खोज बरजीलियस नामक वैज्ञानिक ने 1828 में थोराइट नामक अयस्क (Ore) से की, किन्तु इसका सबसे प्रमुख अयस्क मोनोजोइट बालू होता है।

थोरियम के गुण Properties of thorium

थोरियम एक भूरे रंग की धातु होती है, जिसका गलनांक  145 डिग्री सेंटीग्रेड तथा क्वथनांक 2800 डिग्री सेंटीग्रेड होता है।

जबकि इसका आपेक्षिक घनत्व 11.23  होता है। थोरियम धातु को जब वायु में गर्म किया जाता है, तो यह चिंगारी देकर जलने लगती है।

जबकि 450 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक तापमान पर यह हैलोजन से क्रिया करती है। थोरियम धातु सांन्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा अम्लराज में विलेय धातु होती है, जबकि यह चार संयोजकता वाले यौगिकों का निर्माण करती है

जिनमें प्रमुख रूप से थोरियम क्लोराइड Thorium Chloride (ThCl4) थोरियम सल्फेट Thorium sulfate ThSO4, तथा थोरिया Thoria (ThO2) आते हैं।

थोरियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश Largest producer of thorium

थोरियम एक रेडियो सक्रिय धातु होती है, जिसका उपयोग परमाणु ऊर्जा के निर्माण में अत्यधिक किया जाता है। थोरियम धातु विश्व में कई स्थानों पर पाई जाने वाली रेडियो सक्रिय धातु है।

जिसका सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत और भारत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका है। भारत में थोरियम का उत्पादन अर्थात भारत में थोरियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य केरल है।

इसके साथ ही बिहार राज्य में भी थोरियम के भंडार पाए जाते हैं। थोरियम का निष्कर्षण मोनोजोइट नामक बालू से जिसे थोरियम का अयस्क कहा जाता है से होता है। भारत में लगभग  963,000 टन थोरियम का भंडार है। 

थोरियम धातु के उपयोग Uses of thorium metal

थोरियम ऑक्साइड और थोरिया का उपयोग उद्दीप्त गैस मेंटलो में तथा उत्प्रेरक के रूप में विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियाओं में किया जाता है।

थोरियम धातु एक  रेडियो सक्रिय धातु होती है इसलिए  थोरियम का 232 परमाणु द्रव्यमान संख्या वाले समस्थानिक पर न्यूट्रॉन का आक्रमण करते हैं,

जिससे 233 परमाणु द्रव्यमान वाला यूरेनियम का निर्माण हो जाता है। जिसपर न्यूट्रॉन की बमबारी की जाती है और परमाणु ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। 

फोटोइलेक्ट्रिक सेल में एक्स-रे टारगेट में लैंप के टंगस्टन फिलामेंट के निर्माण में भी थोरियम का उपयोग होता है।

थोरियम धातु का उपयोग विभिन्न प्रकार की रासायनिक क्रियाओं में उत्प्रेरक के रूप में भी किया जाता है। 

दोस्तों आपने इस लेख में थोरियम क्या है गुण तथा उपयोग (What is thorium propertiese and uses) के बारे में पड़ा आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। 

इसे भी पढ़े:-

Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan