यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें How to check bank balance of union bank of india






style="display:block"

data-ad-client="ca-pub-4937722633288941"

data-ad-slot="3623960447"

data-ad-format="auto">


यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें How to check bank balance of union bank of india

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के हमारे इस लेख यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें (How to check bank balance of union bank of india) में।

दोस्तों आज हम लेख में बताने जा रहें है, कि आप यूनियन बैंक का बैलेंस (Account Balance) कैसे चेक कर सकते हैं? जिसमें हमने यहाँ

ऑफलाइन (Offline) और ऑनलाइन (Online) दोनों तरीकों का उपयोग किया है तो आइए दोस्तों करते हैं, आज का यह लेख शुरू यूनियन बैंक का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें:-

जीवों की द्विनामकरण पद्धति

यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

यूनियन बैंक की जानकारी Information of union bank 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत देश के सार्वजानिक क्षेत्र के सरकारी बैंको में से एक है, जिसकी स्थापना 11 नवम्बर 1919 में मुंबई में एक लिमिटेड कंपनी के रूप में हुई थी, जबकि

इसके प्रधान कार्यालय / मुख्यालय का उद्घाटन मुंबई में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के द्वारा 1921 में किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लोगो  (Logo) में दो U अक्षर बने है,

जो नीले तथा लाल रंग के बने है। यह U आकार के अक्षर ग्राहक और बैंक के साथ ही एकता अखंडता सुरक्षा तथा बल को प्रदर्शित करते है। यूनियन बैंक की टैगलाइन (Tagline) अच्छे लोग अच्छा बैंक है।

वर्तमान में यह इसकी 9500 देशी शाखाएँ 13000 से अधिक ATM 11000 से अधिक बीसी पॉइंट 75000 कर्मचारियों के साथ 120 मिलियन लोगों को अपनी सेवाएँ प्रदान करते हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की विदेशों में भी तीन शाखाएँ हैं। 1 अप्रैल 2020 में इसके साथ आंध्रा बैंक ऑफ कॉरपोरेशन को भी विलय कर दिया गया।

यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

यूनियन बैंक बैलेंस चैक नंबर 2021 Union bank balance check number 2021

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएँ प्रदान की हैं। नेट बैंकिंग ऑनलाइन बैंकिंग, तथा

ऑफलाइन के माध्यम से आप यूनियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। साधारण तौर पर यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए निम्न प्रकार के तरीकों का उपयोग किया जा सकता है:-

बैंक पासबुक के द्वारा By bank passbook

यूनियन बैंक का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे आसान और सरल तरीका बैंक पासबुक के द्वारा होता है। यूनियन बैंक अपने ग्राहक को एक किताब प्रोवाइड कराती है, जिसमें उसके लेनदेन से संबंधित सभी प्रकार का हिसाब रहता है।

यूनियन बैंक द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है, जिसमें अधिक डिजिटल नॉलेज की आवश्यकता भी नहीं होती तथा साधारण से साधारण और कम पढ़ा लिखा इंसान

भी यूनियन बैंक की शाखा में जाकर पासबुक को अपडेट या प्रिंट करवा सकता है, जिसमें उसके लेनदेन से संबंधित सभी प्रकार का विवरण दिखाई देगा।

मिस्ड कॉल द्वारा By missed call 

यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए दूसरा सबसे आसान और उपयुक्त तरीका होता है, मिस्ड कॉल द्वारा इसके लिए भी किसी टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती। साधारण इंसान भी

मिस कॉल के द्वारा यूनियन बैंकों का बैलेंस चेक कर सकता है। इसके लिए यूनियन बैंक के ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा यूनियन बैंक के मिस कॉल नंबर पर 09223008586 मिस्ड कॉल देना

होता है जिसके जवाब में आपके पास एक एसएमएस (SMS) बैंक के द्वारा भेजा जाएगा, जिसमें आप के खाते की इंक्वायरी बैलेंस दिखाई देगा।

एसएमएस सेवा द्वारा By sms service 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एसएमएस सेवा के द्वारा भी अपने खाते की राशि की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा देती है।

एसएमएस सेवा के द्वारा आप अपने खाते की जानकारी के साथ ही छोटा मिनी स्टेटमेंट (Mini statement) भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूनियन बैंक द्वारा बनाए गए नंबर पर 09223008486

पर UBAL लिखकर भेजने पर आपको बैंक बैलेंस की जानकारी तथा UMNS लिखकर भेजने पर आपको अपने खाते से संबंधित मिनी स्टेटमेंट की प्राप्ति एसएमएस के माध्यम से हो जाएगी।

एटीएम सेवा के द्वारा By ATM service 

सभी बैंकों की तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी ग्राहकों को एटीएम सर्विस प्रोवाइड आता है, इसलिए आप एटीएम सर्विस के द्वारा भी अपने खाते की जानकारी तथा बैंक बैलेंस जान सकते हैं।

इसके लिए आपको नजदीकी एटीएम पर जाना है, तथा अपने कार्ड को इंसर्ट करने के पश्चात अपना सीक्रेट पिन को इंटर कर देना है, इसके बाद बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक कर देना है,

तो स्क्रीन पर आपकी बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी अगर आप इसे प्रिंट करना चाहते हैं तो प्रिंट के ऑप्शन पर दबाकर एक प्रिंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

यू-मोबाइल एप्प के द्वारा  By u-mobile app

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा तथा ग्राहक बैंक सम्बंध मजबूत तथा मधुर बनाने के लिए एक एप्प लाँच किया है जिसे यू-मोबाइल एप्प कहा जाता है।

जिसके द्वारा बैलेंस इन्क्वारी के साथ ही आप मनी ट्रांसफर, लोन सेवा, चेक बुक रिक्वेस्ट मोबाइल रिचार्ज तथा अन्य बिलो का भुगतान विभिन्न टिकिट बुकिंग कर सकते है।

यूएसएसडी द्वारा By USSD 

यूएसएसडी द्वारा भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है। यह एक ऐसा सुविधाजनक तरीका है, जिसके लिए नेट बैंकिंग स्मार्टफोन आदि की आवश्यकता नहीं होती।

इसके लिए मात्र यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा *99# डायल करना है। इसके बाद आपके पास एक इंटरफेस खुलकर आएगा यहाँ पर आपको बैंक का नाम और

अपने अकाउंट (Account) का लास्ट फोर डिजिट डायल करना है, उसके बाद बैंक का नाम सेलेक्ट करने के लिए आएगा नाम सिलेक्ट करने के बाद आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

वेबसाइट के द्वारा By website 

जो ग्राहक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ रजिस्टर है,  वे नेट बैंकिंग के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने अकाउंट संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

वेबसाइट के द्वारा ग्राहक अपने अकाउंट की जानकारी मिनी, स्टेटमेंट, बैलेंस ट्रांसफर, NEFT, IMPs जैसी कई बैंकिंग सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।

यूनियन बैंक यूपीआई ऐप द्वारा By Union Bank UPI App

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांजैक्शन तथा अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है, जिसे यूनियन बैंक यूपीआई एप कहा जाता है।

इसके लिए ग्राहक को इस ऐप पर रजिस्टर होना होता है। रजिस्टर होने के बाद उसके पास एक वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस प्राप्त होता है,

जो लगभग ईमेल की तरह ही दिखाई देता है, जिसके द्वारा आप बिना अकाउंट नंबर, आईएफएससी, ब्रांच, बैंक का नाम आदि को को छुपाये मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।इसमें आप बैलेंस जानकारी तथा बैलेंस इंक्वायरी की भी सुविधा होती है।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल ऐप द्वारा By Union Bank Mobile App

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग से जोड़ने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिस पर रजिस्टर करके तथा आईडी पासवर्ड बनाकर ग्राहक नेट बैंकिंग

जैसी तमाम सुविधाएँ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ग्राहक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन करना है,

रजिस्ट्रेशन में कोई भी समस्या आती है, तो आप अपनी नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। रजिस्टर के पश्चात आपके पास आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसकी मदद से आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं। 

यूनियन सेल्फी और एमपासबुक द्वारा by union selfie and mpassbook

यूनियन सेल्फी या फिर एमपासबुक एक इलेक्ट्रॉनिक प्रकार की पासबुक होती है, जिससे आसानी से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है।

इसमें ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आप मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आधार, कार्ड के द्वारा यूनियन बैंक का खाता बना लें इसमें आप यूनियन बैंक

के अलावा अन्य बैंकों के खातों को भी जोड़ सकते हैं, इसके माध्यम से आप बैंक बैलेंस अकाउंट स्टेटमेंट आदि सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों आपने यहाँ यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें (How to check bank balance of union bank of india) आदि जानकारी प्राप्त की आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:-

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध


Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan