स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी State Bank Of India Balance Inquiry









स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी State Bank Of India Balance Inquiry

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी (State Bank Of India Balance Inquiry) में।

दोस्तों इस लेख के द्वारा आप भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का बैलेंस कैसे चैक करें के टिप्स जान पायेंगे और घर बैठकर

अपने खाते की जानकारी रख पायेंगे। तो आइये दोस्तों पढ़ते है यह लेख स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी:-

GST पर निबंध

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी State Bank Of India Balance Inquiry

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है। वो अपने ग्राहकों की जरूरत का विशेष ध्यान रखता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर्स  को best services provide  करने में trust करता है और इसलिए अपने platform पे customers के लिए कई सारी सेवाएँ विकल्प के रूप में रखता है।

Digitalisation के इस दौर में जब पूरी दुनिया digital यानी cashfree हो रही है, तो ये काम और भी आसान हो गया है, जहाँ ग्राहक घर बैठे अपने bank account की जानकारी

और बैंक द्वारा दी गई services के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं वही बैंक को भी ग्राहकों का खाता Maintain करने में और customers की जरूरतों का ध्यान रखने में काफी आसानी हो गई है।

कोविड महामारी (Covid pandemic) के दौरान बैंको ने ये दायरा और भी बढ़ा दिया है और इस बात का ध्यान रखा गया है, कि कीसी भी ग्राहक को बिना किसी परेशानी का सामना किए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त हो सके।

जहाँ balance के enquiry के लिए पहले लोगों को अपनी passbook update  कराने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था या ATM से mini statement  निकलवाना पड़ता था

वही अब ग्राहक घर बैठे भी अपने बैंक बैलेंस (bank  balance) का हाल जान सकते हैं। इसके लिए state bank of india  ने कई सारे विकल्प हमारे सामने रखे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है, वो तरीके जिनसे हम अपने बैंक बैलेंस को आसानी से जान सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी State Bank Of India Balance Inquiry

  1. मिस्ड कॉल से By Missed call - अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करने के लिए कस्टमर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  से SBI balance enquiry toll free number पे missed call दे कर बैलेंस चेक कर सकते हैं। Balance enquiry के लिए toll free number  9223766666 जारी किया गया है. 
  2. एसएमएस के जरिए By SMS Service - अगर आपको अपना अकाउंट बैलेंस मैसेज  के जरिए पता करना है तो आप अपने registered mobile number से BAL type करके फिर से sbi के toll free number 09223766666 पे भेज सकते हैं। इसके बाद आपके मोबाइल पे एक मैसेज के जरिए आपके account balance की जानकारी दी जाएगी। 
  3. टोल फ्री नंबर से By Toll free Number - SBI बैंक अपने कस्टमर्स के सुविधा के लिए और भी कई सारी services provide  करता है जैसे की toll free number उपलब्ध कराना. अगर आपको मैसेज करने में कोई दिक्कत है तो आप customer care से बात करके भी अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं। ऐसे ही toll free number पे call करके आप अपने account balance को भी check कर सकते हैं।
  4. बैलेंस इन्क्वारी थ्रू डेबिट कार्ड By Debit card- अकाउंट बैलेंस चैक करने का एक रास्ता तो हम सब कई सालों से अपनाते आए हैं और वो है ATM machine  के द्वारा। दोस्तों हम अपने debit card से भी अपने bank  account का balance check कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अपने घर के पास किसी ATM machine पे जाना पड़ेगा और ATM card slot में अपना ATM CARD  insert  करना पड़ेगा। फिर आपसे ATM machine आपका 4 digit का pin मांगेगी। ध्यानपूर्वक अपना pin इंटर करिए और उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन पर सारे विकल्प आ जाएंगे। दिए हुए विकल्पों में से बैलेंस इन्क्वारी का विकल्प चुनिए और अपने अकाउंट का बैलेंस पता करिए। आप ATM में दिए हुए विकल्पों में से मिनी स्टेटमेंट का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिससे आपको पिछले 10 transactions की history पता चल जाएगी और ऐसे आपके अकाउंट में अभी उपस्थित बैलेंस का भी पता लग जाएगा।
  5. नेट बैंकिंग के द्वारा SBI की balance enquiry - SBI के नेट बैंकिंग के यूजरस अपने bank account में log in कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको जरूरी log in credentials fill करके अपने अकाउंट में इंटर करना है। उसके बाद कस्टमर्स बैंक द्वारा प्रोवाइड की गई सर्विसेज को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के माध्यम से वो अपने account balance  की भी जानकारी ले सकते हैं। 
  6. SBI कार्ड बैलेंस इन्क्वायरी - SBI के credit card  holders  SMS service  के द्वारा अपने account balance  से लेकर अन्य कई जानकारीयों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 5676791 पे SMS करके वो credit card में उपस्थित balance  और cash limit या अपने card को block कराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं वो और भी कई तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं वह अपने पिछले पेमेंट का status  check करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  7. पासबुक के द्वारा By Passbook - अब यह एक ऐसा तरीका है जो हम कई सालों से करते आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसका इस्तेमाल थोड़ा कम हो गया है क्योंकि online services होने की वजह से हम बैंक जाना कम पसंद कर रहे, लेकिन account balance जानने का सबसे reliable source आज भी यही है, क्योंकि इसके साथ हमें न सिर्फ अपने balance का पता चलता है बल्कि साथ साथ में हमारी पासबुक update कराने से हमें पिछले transactions  का भी पता लग जाता है। है इसलिए अगर आपको अपना बैंक बैलेंस जानना है तो आप अपने home branch में जाके अपना पासबुक अपडेट करा सकते हैं या machine के द्वारा भी आप अपना पासबुक अपडेट करा सकते हैं।
  8. मोबाइल बैंकिंग के द्वारा By Mobile Banking - SBI अपने कस्टमर्स के लिए mobile banking का भी विकल्प लेके आया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए SBI ने अपने कुछ apps भी बनाए हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको दिए गए methods को follow करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको SBI का mobile app अपने google play store से जाके download करना है, फिर registration करके login credentials fill करने है। अब आप कभी भी login करके अपने balance कि enquiry कर सकते है 
  9. USSD ये जरिए बैलेंस इन्क्वायरी- USSD का पूरा नाम है Unstructured Supplymentary Service Information। ये एक ये GSM network है और ये किसी भी जानकारी को एक end से दूसरे end तक पहुंचाने में मदद करता है। इस case में ये एक cellphone और network service program के बीच में transmission  करता है। अगर आपके पास SBI account है तो इस service के लिए आपको ussd service के लिए registration  करानी पड़ेगी। SBI balance enquiry के लिए आपको ये steps follow करने है। अपने फ़ोन से* 595# डायल करिए और अपनी user id  डालिए। दिए हुए विकल्पों में से option 1 चुनिए और फिर balance enquiry या mini statement का विकल्प चुनिए। अपना MPIN  डालिये और इसे submit कर दीजिए। SBI USSD के द्वारा balance enquiry के लिए registration कराने की प्रोसेस अगर आपको SBI के USSD की service का इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको इस फॉर्मेट में SMS करना पड़ेगा। टाइप करिए MBSREG  और इसे 9223440000 या 567676 पर भेज दीजिए। आपको SBI user होने के कारण आपकी user id और default MPIN SMS के जरिए आपके registered mobile number पे दे दी जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसियल वेबसाइट - Click here

दोस्तों आपने इस लेख में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी (State Bank Of India Balance Inquiry) पढ़ा आशा करता हूँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:-

  1. यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चैक करें

Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan