एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है संरचना कार्य What is endoplasmic reticulum Structure and function

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है संरचना कार्य

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है संरचना कार्य what is endoplasmic reticulum Structure and function 

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के हमारे इस लेख एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है संरचना कार्य (What is endoplasmic reticulum structure and function) में।

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आप कोशिका के प्रमुख अंगक एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम, जिसे हिंदी में अंतः प्राद्रव्यी जालिका कहते है के बारे में जानेंगे, कि 

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है? इसका कार्य क्या है? तथा इसकी संरचना क्या है? तो आइए दोस्तों बढ़ते हैं इस लेख एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है संरचना तथा कार्य:-

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है what is endoplasmic reticulum 

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम in hindi - कोशिका के कोशिका द्रव में लंबी छड़ो के समान जालिकावत संरचनाएँ होती हैं, जो कोशिका झिल्लियो के आपस में जुड़ने से बनती हैं

तथा कोशिका के कंकाल का निर्माण करके कोशिका को निश्चित आकृति प्रदान करती हैं, उन रचनाओं को ही अंतः प्राद्रव्यी जालिका या फिर एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कहा जाता है।

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम का सबसे पहले पोर्टर (Porter) नामक वैज्ञानिक ने 1945 में अध्ययन किया था और उन्होंने यह बताया था,

कि सभी प्रकार की यूकैरियोटिक अर्थात केंद्रकयुक्त कोशिकाओं में एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम पाई नामक संरचना जाती है,

जबकि अंडाणु और शुक्राणु की कोशिकाओं में इनका अभाव दिखाई देता है। एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम एक ऐसी रचना है जो उन सभी कोशिकाओं में पाई जाती है, जो कोशिका प्रोटीन संश्लेषण में भाग लेती हैं,

किंतु कुछ कोशिका ऐसी भी होती है, जहां पर अंत:द्रव्य जालिका तो पाई जाती है, किंतु प्रोटीन संश्लेषण का कार्य नहीं होता उन कोशिकाओं में वसीय ऊतक एवं एड्रेनोकॉर्टिकल कोशिकाओं को शामिल किया गया है।

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम की संरचना Structure of Endoplasmic reticulum 

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम को संरचना के आधार पर निम्न तीन भागों में बांटा गया है:-

वेसिकल्स Vasical

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम की यह पहली संरचना है, जो गोल चपटी तथा छोटी थैलियों के समान दिखाई देती है, इनका व्यास 25 से 100 mu तक होता है। वेसिकल्स रचनाएँ उन कोशिकाओं में अधिक पाई जाती हैं,

जिन कोशिकाओं में प्रोटीन संश्लेषण होता है, कियोकि इनकी सतह पर बहुत सारे राइबोसोम के कण पाए जाते है जो प्रोटीन निर्माण का कार्य करते है, वेसिकल्स को क्षारीय अभिरंजको के द्वारा रंगा जाता है।

सिस्टर्नी Cisternae

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम की दूसरी संरचना सिस्टर्नी होती है, जो नालिकावत या फिर थैली की संरचना के जैसी दिखाई देती है, तथा समांतर रूप से विन्यासित होती हैं।इनकी मोटाई 40 से 50 mu तक हो सकती है।

सिस्टर्नी केंद्रक के चारों ओर पाए जाने वाली संरचना होती है, यह प्रचुर मात्रा में उन कोशिकाओं में अधिक पाई जाती हैं जहाँ पर केलोस्ट्रोल ग्लिसराइड हार्मोन आदि का संश्लेषण होता है। 

नालिकायें Tubules

नालिकायें (Tubules) एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम की तीसरी संरचना है, जो चिकनी दीवार वाली संरचना होती है। नालिकायें कई छोटी - छोटी शाखाओं में विभक्त होकर विन्यासित रहती है, जिनका व्यास 50 से 100 mu तक हो सकता है। 

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम के प्रकार Type of Endoplasmic reticulum 

क्रियाशीलता के आधार पर एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम के निम्न दो प्रकार होते है:-

कणिकामय एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम Granular endoplasmic reticulum 

यह वे एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम होती हैं जिनके ऊपर छोटे-छोटे कण अर्थात राइबोसोम पाए जाते हैं, क्योंकि इनकी सतह खुरदुरी होती है,

यहाँ पर राइबोसोम आसानी से चिपक जाते हैं तथा यह संरचनाएं यूनिट मेंब्रेन से संलग्न रहती हैं। जिन कोशिकाओं में प्रोटीन निर्माण का कार्य होता है,

उन सभी कोशिकाओं में में इस प्रकार की एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती हैं, क्योंकि इनके ऊपर उपस्थित राइबोसोम भी प्रोटीन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

अकणिकामय एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम Agranular endoplasmic reticulum 

अकणिकामय एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम वे एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम होते हैं, जिनके ऊपर राइबोसोम उपस्थित नहीं होते, क्योंकि इन्हीं परत चिकनी होती है।

इसलिए इनको अकणिकामय एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कहा जाता है, जो सबसे अधिक उन कोशिकाओं में पाए जाते हैं, जिनमें प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया नहीं होती। जैसे, कि रक्त कोशिकाएँ, डब्ल्यूबीसी (WBC)  रेटिना की कोशिकाएँ, शुक्राणु जनन, कोशिकाएँ आदि।

यह दोनों प्रकार के एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कार्य करने की दृष्टि से अलग होते हैं, किंतु इनकी संरचना लगभग एक जैसी ही होती है। इनमें अंतर बहुत ही कम होता है,

क्योंकि इनकी यूनिट मेंब्रेन में लगभग 5 माइक्रोन की मोटाई होती है, जो दूसरी यूनिट मेंब्रेन से 75 से 100 mu चौड़ी रिक्तिका के द्वारा अलग रहती है।

इसकी यूनिट झिल्ली की रचना कोशिका झिल्ली की रचना किस समान ही होती है, जो लिपॉप्रोटीन (Lipoprotien) की बनी होती है। रितिका में परावर्ती अपारदर्शी पदार्थ भरा रहता है।

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम के कार्य Function of Endoplasmic reticulum 

प्रोटीन संश्लेषण Protein synthesis 

खुरदरी एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम (Rough endoplasmic reticulum) की सतह पर राइबोसोम के कण लगे होते हैं, जो प्रोटीन संश्लेषण का कार्य करते हैं।

प्रोटीन कोशिका के सभी भागों में उपस्थित रहते हैं, इसलिए एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम प्रोटीन संश्लेषण के लिए राइबोसोम को स्थान उपलब्ध कराते हैं और अपनी छोटी-छोटी नालिका में प्रोटीन का संवहन भी करते हैं। 

यांत्रिक आलंबन प्रदान करना Provide mechanical support

कोशिका के कोशिकाद्रव्य में एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम का जाल फैला रहता है, जो मैट्रिक्स को अनेक कक्षाओं में भी बाँटता है, तथा कोलाइडी विलयन को आलंबन प्रदान करने का कार्य करता है। 

पदार्थों का विनिमय Exchange of substances

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम मैट्रिक्स को विभिन्न कक्षाओं में बाँट देता है, इन कक्षाओं में भिन्न-भिन्न सांद्रता वाले कोष्ठ बने होते हैं,

जो एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम की पारगम्य झिल्ली की वजह से संभव होता है इसी झिल्ली से भिन्न कक्षाओं के बीच आयनों और पदार्थों का आदान-प्रदान होता है। 

अंतराकोशीय अभिगमन Intercellular access

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कोशिका द्रव्य में एक जाल, फैला देता है और इनकी कोशिकाओं में विभिन्न पदार्थों का संचरण तथा आयात और निर्यात होता है इस प्रकार से एक परिवहन का कार्य भी करती हैं।

अंतःकोशकीय आवेश का संवहन Intracellular charge conduction

रेटिना की कोशिकाएँ, पेशी कोशिकाएँ ऐसी कोशिकाएँ होती हैं, जिनमें एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कोशिका के भीतर तक संदेश ले जाने और लाने का महत्वपूर्ण कार्य करता है।

इस प्रकार से एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कोशिका के भीतर तंत्रिका तंत्र की तरह भी कार्य करने लग जाता है। तथा इनकी झिल्लियों के दोनों तरफ भी आयनिक सांन्द्रण की वजह से एक के विधुत विभव भी उत्पन्न होता है।

कोशिका उपापचय Cell metabolism

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम का कार्य कोशिकीय उपापचय अथवा विभिन्न एंजाइम क्रियाओं के लिए स्थान प्रदान करना भी है।

इसके आलावा एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम कोशिका का ढांचा तैयार करके कोशिका को एक निश्चित आकार भी देती हैं। इसके साथ ही कार्बोहाइड्रेट और वसा के संश्लेषण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

दोस्तों आपने इस लेख में एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम क्या है संरचना कार्य (What is endoplasmic reticulum Structure and function) तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में पढ़ा आशा करता हूँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। 

इसे भी पढ़े:-

  1. कोशिका किसे कहते है
  2. केंद्रक की संरचना तथा कार्य
  3. राइबोसोम क्या है संरचना तथा कार्य




Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan