गॉल्जी बॉडी क्या है खोज संरचना कार्य What is Golgibody
गॉल्जी बॉडी क्या है खोज संरचना कार्य What is Golgibody
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख गॉल्जी बॉडी क्या है खोज संरचना कार्य (What is Golgibody) में। दोस्तों इस लेख द्वारा आप गॉल्जी बॉडी क्या है?
गॉल्जी बॉडी की खोज संरचना के साथ गॉल्जी बॉडी के कोशिका में होने वाले कार्य पड़ेंगे, तो आइये शुरू करते है, यह लेख गॉल्जी बॉडी क्या है खोज संरचना कार्य:-
- इसे भी पढ़े:- कोशिका किसे कहते है इसके भाग तथा कार्य
गॉल्जी बॉडी क्या है What is Golgibody
गॉल्जी बॉडी कोशिका (Cell) का ही एक अंग है, जो कोशिका के कोशिकाद्रव्य (Cytoplasm) में केंद्रक के समीप पाई जाती है। गॉल्जीबॉडी एक थैलीनुमा संरचना होती है, जो केंद्रक के ऊपर समानांतर क्रम में स्थित रहती है। इसका निर्माण थैलीनुमा संरचना सिस्टर्नी (Cisternae) गोल तथा छोटे वेसिकल्स (Vesicles) और बड़े वेक्योल्स (Vacuoles) के मिलने से होता है।
सबसे पहले गॉल्जीबॉडी का अध्ययन केमिलो गॉल्जी (Camilo Golgi) ने 1998 में तंत्रिका कोशिका में किया था। इसलिए इन्हीं को गॉल्जीबॉडी का खोजकर्ता भी माना जाता है और गॉल्जी बॉडी का खोजकर्ता होने के कारण इस कोशिका अंगक को कैमिलो गॉल्जी के नाम पर ही गॉल्जी बॉडी रख दिया गया।
गॉल्जी बॉडी की आकृति तथा आकार Shape and Size of Golgibody
गॉल्जी बॉडी सभी प्रकार की युकैरियोटिक कोशिकाओं विभिन्न आकार आकृति की कोशिकाओं में पाई जाती है, इसलिए कोशिकाओं के आकार आमाप के कारण गॉल्जी बॉडी का आकार आमाप भिन्न - भिन्न कोशिकाओं में भिन्न - भिन्न होता है,
जो मुख्य रूप से कोशिका की क्रियात्मक अवस्था (Functional State) पर निर्भर करती है। गॉल्जीबॉडी तीन संरचनाओं के कारण मिलकर बनती है,जिनका परिमाण और आकार भिन्न - भिन्न होता है जो आप गॉल्जी बॉडी संरचना में समझ सकते है।
गॉल्जी बॉडी की संरचना Structure of Golgi body
गॉल्जी बॉडी तीन प्रकार की संरचनाओं से निर्मित है, जिसे निम्न प्रकार से समझाया गया है:-
- सिस्टर्नी (Cisternae) - यह लम्बी नालिकाकर चपटी जैसी संरचना होती है, जो समानांतर क्रम में व्यवस्थित रहती है, जिनकी संख्या एक गॉल्जी बॉडी बनाने में 4 से 10 तक हो सकती है। प्रत्येक सिस्टर्नी 2000 से 300 A° एंगस्ट्रोम चौड़े रिक्त स्थान से एक दूसरे से अलग रहती हैं। प्रत्येक सिस्टर्नी दो झिल्लियों से मिलकर बनती है और उन दोनों के बीच में लगभग 520 A° तक की जगह जगह गुहा होती है, जबकि इसकी बाहरी झिल्ली 60A° तक मोटी हो सकती है।
- गॉल्जी धनियाँ (Golgian Vacuoles) - यह संरचना बड़ी और गोलाकार जैसी होती हैं, जो गॉल्जी उपकरण के ऊपर पाई जाती हैं, तथा चपटे कोष के विस्तार के फलस्वरूप बनती हैं। इनमें एक प्रकार का सघन द्रव्य भरा होता है, जिसे कणीय द्रव्य भी कहते है।
- बेसिकल्स के समूह (Cluster of Vesicles) - यह 60u व्यास के बिंदुओं के समान बेसिकल्स होते हैं, जो परस्पर जुड़कर छिद्रयुक्त संरचना बना देते हैं।
गॉल्जीबॉडी के कार्य Function of Golglibody
- कोशिकीय स्रावण (Celluler Secretion) - गॉल्जी बॉडी कोशिकी के द्वारा होने वाले कई प्रकार के रस एंजाइम होर्मोन्स म्यूकस आदि के स्रावण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिनमें कुछ स्राव प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट के संयोजन के द्वारा ही होते हैं, अर्थात ग्लाइकोप्रोटीन होते हैं, इनका प्रोटीन अंश राइबोसोमस पर अमीनो अम्ल के संयोजन से होता है। यह प्रोटीन गॉल्जी में पहुंचते हैं, यहाँ पर इन कार्बोहाइड्रेट्स अंश को भी जोड़ दिया जाता है। इसके बाद यह पदार्थ छोटे-छोटे वेसिकल्स में संग्रहित करके कोशिका की सतह पर जाकर कोशिका से बाहर निकाल दिए जाते हैं।
- यौगिकों का अवशोषण संग्रहण और सांद्रण Absorption storage and concentration of compounds - गॉल्जी बॉडी संघनन झिल्लियों के समान कार्य करके कोशिका में भिन्न जगहों पर निर्मित पदार्थों में से जल अवशोषण करके उनकी सांद्रता में वृद्धि करने का कार्य करता है। यह पदार्थ लिपिड, पीतक, एंजाइम,हारमोंस इत्यादि हो सकते हैं।
- स्रावी वेसिकल्स का निर्माण formation of secretary vesicles - खुरदरी एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम के ऊपर राइबोसोमस (Ribosomes) लगे होते हैं, जिनका कार्य होता है, प्रोटीन संश्लेषण का और यह प्रोटीन संश्लेषण में जो प्रोटींस का निर्माण होता है, वह प्रोटीन एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम (Endoplasmic reticulum) की गुहा से होते हुए गॉल्जी उपकरण में पहुंचते हैं। यहाँ पर स्त्रावी वेसिकल्स में संग्रहित कर लिए जाते हैं। इस प्रकार प्रोटीन पदार्थों के पैकिंग तथा स्रावण में गॉल्जी बॉडी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण Synthesis of carbohydrate - प्रोटीन का संश्लेषण राइबोसोम में होता है, किंतु गॉल्जीबॉडी कार्बोहाइड्रेट के संश्लेषण अर्थात निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक तरह से गॉल्जीबॉडी कार्बोहाइड्रेट के जटिल अणुओ का निर्माण करने की प्रिक्रिया में भाग लेता है।
- कोशिका-भित्ति का निर्माण Formation of cell wall - पौधों में कोशिका-भित्ति का निर्माण गॉल्जीबॉडी के अवयवों के द्वारा ही किया जाता है। इस कार्य में पेक्टिन तथा हेमीसैलूलोज पदार्थों का समावेश होता है।
- लाइसोसोम का निर्माण Formation of Lysosome - गॉल्जीबॉडी लाइसोसोम का निर्माण भी करती है। गॉल्जीबॉडी की संरचनाओं उनकी झिल्लियों के द्वारा लाइसोसोम अर्थात प्राथमिक लाइसोसोम का निर्माण होता है।
- शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण Formation of Acrosome - शुक्राणुओं में जो अग्र नुकीला भाग होता है, उस एक्रोसोम कहते हैं और यह एक्रोसोम अंडाणु का निषेचन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इसमें विभिन्न एंजाइम भरे होते हैं और इसका निर्माण गॉल्जीबॉडी के द्वारा ही संभव होता है।
यहाँ पर आपने गॉल्जी बॉडी क्या है खोज संरचना कार्य (What is Golgibody) के साथ अन्य तथ्य पड़े आशा करता हूँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
- इसे भी पढ़े:-
- कोशिका झिल्ली किसे कहते है इसके कार्य What is cell Membrane
- लाइसोसोम किसे कहते है इसके कार्य What is Lysosome
- केंद्रक की संरचना तथा कार्य Function and structure of Nucleus
- राइबोसोम क्या है इसके कार्य What is Ribosome
Comments
Post a Comment