लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ghar baithe ladies ke liye business

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ghar baithe ladies ke liye business

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस (ghar baithe ladies ke liye business) में।

दोस्तों यहाँ पर लेडीज के लिए कुछ ऐसी बिजनेस टिप्स बताई गयी है, जिन्हे घर बैठे लेडीज कर सकती है, इनमें लागत भी कम आती है और मुनाफा भी अच्छा होता है, तो आइये शुरू करते है, यह लेख लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस:-

इसे भी पढ़े:- फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लें और कमाएँ महीने में लाखों रूपये

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ghar baithe ladies ke liye business

पहले एक जमाना था जहां सभी काम महिलाओं और पुरुषों में बांट दिया जाता था, जिसमें यह परंपरा थी कि घर के जो भी आदमी होते थे, वह बाहर जाकर पैसे कमाने हेतु कार्य करते थे, और जो घर की महिलाएं होती थी वह पति की गैर हाजिरी में घर का ध्यान रखती थी, और उनके लिए खाना बनाती थी,

एवं पूरे घर को संभालती थी। यानी कि बाहर का काम घर के आदमियों का और घर का काम घर की महिलाओं का, लेकिन आजकल जमाना बदल गया है, जमाना मॉडल हो गया है। महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो चुकी हैं, लेकिन आजकल भी कई घरों में कई महिलाएँ ऐसी होती है, कि वह आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं,

और घर को फाइनेंसियल रूप से सपोर्ट करने के लिए कुछ करना चाहती हैं, लेकिन वे अपने काम के चक्कर में घर से बाहर ही नहीं जा पाती हैं, जिससे कि उनके सामने यह दिक्कत आती है कि, आखिर घर से बाहर जाए बिना वह कैसे आत्मनिर्भर बनकर फैमिली को सपोर्ट कर सकती है।

तो आज का आर्टिकल हमारा इसी टॉपिक पर होने वाला है। आज हम आपको बताने वाले हैं घर की महिलाओं के लिए घर बैठे करने हेतू बिजनेस, जिससे कि वह अपनी फैमिली को फाइनेंशियल तौर पर सपोर्ट तो कर ही सकती है, साथ ही साथ एक अच्छा income जनरेट कर सकती है।

हम आपको आज के इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि स्पेशली महिलाओं के लिए ही होने वाले हैं, और इसमें आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपना बिजनेस स्टार्ट कर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। तो चले बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते है, और अगर आप

भी एक महिला हैं और घर बैठे कोई बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है। आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस आर्टिकल को अन्त तक पढे आपको अपकी आवश्यकता की सारी जानकारी मिल जाएगी।

सिलाई बुनाई का कार्य Sewing knitting

अगर आप घर बैठे ही कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रही है। तो सिलाई बुनाई का कार्य करके आप घर से ही बहुत अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। इस बिजनेस की खासियत है कि इसे अब घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं, और इसमें आपको इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा नहीं करना होता है। आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन की जरूरत होती है, जिसकी मदद से आप सिलाई कर सके, और बाकी कुछ बेसिक सामानो की जरूरत होती है, जैसे कि सुई और धागे की।

इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं लगता है। इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आप अपने आसपास के लोगों को शुरुआत में बता सकते हैं, कि आप ये काम करते हैं। धीरे-धीरे आसपास के लोग आपको आर्डर देना शुरू करेंगे, फिर धीरे-धीरे जब और लोगों को आपके बारे में पता चलेगा, तो वह भी आपके पास आएंगे। इस बिजनेस से आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप भी एक महिला हैं, और घर बैठे कोई बिजनेस करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है। अगर आप सिलाई बुनाई का कार्य जानती है, तो यह बिजनेस कर सकते हैं।

टिफ़िन सर्विस बिज़नेस Tiffin Service Business

अगर आप किसी ऐसे जगह मे रहती है जहाँ आसपास लोग नौकरी के लिए आते है, और अपने घर से दूर रहते है। तो ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है। आप घर में बैठे-बैठे ही एक अच्छा बिजनेस कर सकते वो बिज़नेस है टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Business), क्योंकि जो लोग बाहर से रोजगार के लिए शहर जाते हैं, उन लोगों के पास खाने की व्यवस्था नहीं होती, और कई लोग ऐसे होते हैं, जो कि बाहर होटल में खाना पसंद नहीं करते।

तो वह किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं जो कि आसपास के एरिया में टिफिन सर्विस प्रोवाइड करता है। ऐसे में अगर आप घर से टिफिन सर्विस का बिजनेस स्टार्ट करें, तो इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इस बिजनेस का एक प्रॉब्लम यह है कि अगर आप शहरी एरिया में रहते हो, तभी इस बिजनेस को कर सकते हो, लेकिन हां अगर आप इस शहरी एरिया में हो, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने बिजनेस की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। कस्टमर खुद ब खुद आपके घर आएगा और आपसे टिफिन लेकर जाएगा। बदले में आप उस व्यक्ति से महीने के पैसे ले सकते हैं। आजकल शहरों में कई महिलाएं ऐसे हैं, जो इस बिजनेस से बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

ट्यूशन क्लास Tution class 

अगर आप एक महिला है और आप घर बैठे कोई ऐसा बिजनेस करने की सोच रहे है, जिसमें आपको ज्यादा समय ना देना पडे और आप आसानी से पैसे कमा सके। तो इसके लिए आप घर में ही ट्यूशन क्लास करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इसमें बस आपको करना यह होगा कि आपको अपने आसपास के बच्चों के पेरेंट्स को यह बताना होगा कि, आपके यहां इतने से इतने क्लास के बच्चों के लिए ट्यूशन अवेलेबल है,

जिसके बाद आप दिन में अपना एक टाइम फिक्स कर सकते हैं कि इतने बजे से इतने बजे के बीच आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएंगे, और बस आपका काम यहीं पर समाप्त होता है। अगर आप चाहें तो आप अपने बिजनेस के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर भी छपवाकर जगह-जगह लगवा सकते हैं, जिससे कि लोगों को आपके इस बिजनेस के बारे में और भी ज्यादा जानकारी होगी, जिसमें कि आप अपना कांटेक्ट नंबर दे सकते हैं।

उसके बाद पैरंट्स खुद ही अपने बच्चों को आपके पास भेजना स्टार्ट करेंगे। इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, अगर इसमें आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है, तो भी आप छोटे बच्चों को आसानी से बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर आप पढ़े लिखे हैं,

और आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है। तो आप बड़े क्लास के बच्चों को भी पढ़ा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आजकल तो कई महिलाएं ऐसे हैं, जो कि घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर आसानी से महीने के 40 हजार से 50 हजार कमा रही हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना Sell products online

अगर आप एक महिला है, तो ऑनलाइन बिजनेस करके भी घर बैठे पैसे कमाने का आपके पास मौका है। आजकल ऐसी कई एप्लीकेशन है, जो कि अपने यूजर्स को अपने प्रोडक्ट सेल करने का ऑप्शन प्रोवाइड करती है, जिसके बदले वह कंपनी अपने कस्टमर को प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से कुछ Commission का भुगतान करती है। आजकल कई ऐसे एप्लीकेशन है

जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीसो आदि। आप इन सभी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसमें अपना एक अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, जिसके बाद आपको  सभी प्रोडक्ट के link को अपने ग्रुप मे या  अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।

अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट बाय करता है तो उसके बदले आपको product के price के  हिसाब से कमीशन दिया जाता है, तो अगर आप चाहो तो इस काम को भी कर सकते हैं। आप इस काम को करते करते हमारे द्वारा बताए गए सभी बिजनेस को एक साथ कर सकते हैं। आजकल कई लोग तो ऐसे हैं, जो कि ऑनलाइन product सेल करके महीने के 40 से 50 हजार रुपय तक कमा रहे हैं।

बस इसमें आपको अपने प्रोडक्ट के लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोडक्ट परचेज करें, और आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिल सके। साथ ही साथ आप इन एप्लीकेशंस में कंपनी के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं, जिसमें आपको सिर्फ थोड़ा सा ही कमीशन कंपनी को देना होता है,

बाकी सारा प्रॉफिट आपका खुद का होता है। इसलिए अगर आप खुद का भी कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल (Online selling) करना चाहे तो कर सकते हैं। इसमें आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है कि कंपनी को दाग का सामान आपके घर से लेकर ग्राहक को डिलीवर करती है।

ऑफलाइन कुकिंग क्लास सुरु करना Start offline cooking class

अगर आप कोई ऐसा काम की तलाश में है, जिसे आप घर बैठे पार्ट टाइम भी कर सके, और उस काम में आपको इंटरेस्ट हो। तो आप ऑनलाइन कुकिंग क्लास स्टार्ट कर सकती हैं, आप कुकिंग रेसिपी के वीडियोस बनाकर  यूट्यूब पर अपलोड कर सकती हैं, क्योंकि आजकल लाखों-करोड़ों लोग ऐसे होते हैं,

जो कि कई चीजों को बनाने के लिए उसकी रेसिपी के लिए यूट्यूब पर जाते हैं। तो अगर आप ऐसे में एक कुकिंग रेसिपी चैनल यूट्यूब पर ओपन कर लेते हैं, तो इसमें आप पार्ट टाइम काम करके ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आजकल सभी को घर में कुछ ना कुछ बनाना अच्छा लगता है,

तो अगर आपको अच्छे से खाना बनाना आता है, तो आप इसे लोगों को सिखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ,और यह एक ऐसा युटुब चैनल है जिसमे अगर आप अच्छे से ध्यान देते हैं, तो आप बहुत ही जल्दी अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं, और बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगरबत्ती का व्यवसाय Agarbatti business

महिलाओं के लिए घर पर बैठकर अगरबत्ती का व्यवसाय करना भी बहुत अच्छा होता है, इसमें ज्यादा तकनीकी ज्ञान की भी आवश्यकता नहीं होती और अधिक लागत की भी आवश्यकता नहीं होती छोटी-छोटी मशीनों के द्वारा ही घर पर मैनुअल तरीके से अगरबत्ती बना सकते हैं

और जिनको पैकिंग मशीन के द्वारा अच्छे से पैक करके अपने आसपास की दुकानों पर तथा डायरेक्ट सेलिंग करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगरबत्ती का व्यवसाय अच्छा चल जाने के बाद लगभग महीने के 30 से ₹40000 का मुनाफा आसानी से हो जाता है।

दौना पत्तल का व्यवसाय Dauna pattal business

दोना पत्तल का व्यवसाय भी महिलाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय रहता है, जिसमें महिलाएं अपने घर पर रहकर ही दौना पत्तल का निर्माण बहुत ही कम लागत पर और बिना किसी तकनीकी ज्ञान के कर सकती हैं, इसके लिए आपको एक मैनुअल दोना पत्तल बनाने की मशीन लेनी होती है और कच्चा माल प्राप्त करके घर पर ही दौना पत्तल बनाए जा सकते हैं,

जिनको पैकिंग करके आप अपने आसपास की दुकानों पर सेल भी कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा होता है दौना पत्तल व्यवसाय के अनुसार ने छोटे स्तर पर आपको 20 से ₹40000 महीना का आराम से लाभ प्राप्त हो जाता है।

बीड़ी का व्यवसाय Beedi business

बीडी एक ऐसा उत्पाद है, जिसका उपयोग औरते, बुजुर्ग जवान बहुत से लोग बारह महीने करते है, इसलिए महिलाओं के लिए बीड़ी का व्यवसाय करना बहुत फायदेमंद रहता है, कियोकि इसमें लागत भी अधिक नहीं लगती ना ही अधिक मशीनरी का उपयोग होता है। बीड़ी एक ऐसा उत्पाद है, जो हर जगह मिल जाती है, जबकि यह एक बहुत ही सस्ता उत्पाद है।

बीड़ी के व्यवसाय के लिए कोई भी औरत जिसे बीड़ी बनाने की जानकारी है वह किसी भी बीडी निर्माता कंपनी से संपर्क करके फ्रेंचाइजी ले सकती है और अपने स्तर पर अपने आसपास जो औरते बीड़ी बना लेती है उनको बीड़ी बनाने का काम सौंप सकती है इसप्रकार से लेडीज खुद मुनाफा कमाती है और अन्य औरतों को भी रोजगार मिल जाता है।

ब्रेकफास्ट कार्नर Breakfast corner

महिलाएँ एक से बढकर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में निपुड़ होती है, इसलिए ब्रेकफास्ट कार्नर महिलाओं की आमदनी का एक अच्छा प्रकार हो सकता है। इसके लिए आपको एक उत्तम स्थान का चयन करना होगा जहाँ पर आपके ब्रेकफास्ट की सेलिंग अच्छी हो जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, सिनेमाघर, मार्केट आदि, जबकि इंडस्ट्रियल एरिया में भी आप ब्रेकफास्ट कार्नर चलाकर महीने के 40000₹ से 50000₹ तक कमा सकते है। 

ब्यूटी पार्लर और योग क्लास Beauty Parlor & Yoga Classes

आजकल फैशन का दौर है और महिलाएँ सजने सवरने और सुन्दर दिखने में हमेशा आगे रहती है, जब भी कोई शादी फंशन होता है तब महिलाएं अपनी चेचरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है जहाँ ब्यूटीशियन उन्हें कई प्रकर के ट्रीटमेंट देकर उत्तम सुंदरता प्रदान करते है, जिसके बदले ब्यूटीशियन को ग्राहक के द्वारा पैसे मिलते हैं इसलिए महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके

ब्यूटीशियन बनना बहुत ही अच्छा रहता है, जिसमें एक अच्छा मुनाफा होने के चांस रहते हैं जबकि ब्यूटी पार्लर के साथ योगा क्लासेस देकर भी महिलाएं अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जिसके लिए अधिक तकनीकी ज्ञान की भी आवश्यकता नहीं होती बस सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स योगा में करके योगा क्लास घर पर बैठकर आसानी से की जा सकती है।

दोस्तों यहाँ पर अपने लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस (ghar baithe ladies ke liye business) टिप्स के बारे में पढ़ा, आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:-

  1. ई -कॉमर्स क्या है इसका इतिहास What i E-Commerce 
  2. ई -कॉमर्स बिजनेस इन इंडिया E-Commerce business in india
  3. पीसीडी फार्मा फ्रेंचाइजी क्या है इसके लाभ What is PCD pharma frenchise
  4. बकरी पालन कैसे करें इसके लाभ What is goat farming


Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan