ज्वालामुखी पर निबंध हिंदी में Essay on volcano in hindi
ज्वालामुखी पर निबंध हिंदी में Essay on volcano in hindi हैलो दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख ज्वालामुखी पर निबंध हिंदी में (Essay on Volcano in hindi)। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप ज्वालामुखी किसे कहते है? ज्वालामुखी के प्रकार,ज्वालामुखी विस्फोट क्या है? आदि कई महत्वपूर्ण तथ्यों को जान सकेंगे, तो आइये दोस्तों शुरू करते है, यह लेख ज्वालामुखी पर निबंध हिंदी में :- सुनामी पर निबंध ज्वालामुखी किसे कहते है what is volcano ज्वालामुखी एक प्राकृतिक घटना (Natural Disaster) है, जो पृथ्वी पर लंबे परिवर्तन के कारण संभव होती है। यह इतनी विनाशकारी घटना होती है, कि दूर - दूर तक अपना प्रभाव (Effect) लंबे समय तक फैलाती रहती है। ज्वालामुखी पृथ्वी तल पर एक प्रकार का छिद्र या दरार होती है। जिससे पृथ्वी के अंदर का गर्म पदार्थ है, जिसमें लावा,राख,जलवाष्प,विषैली गैसे बाहर निकलती हैं, जो दूर-दूर तक के क्षेत्रों में फैल जाती है, और विभिन्न प्रकार के दुष्परिणाम उत्पन्न कर देती हैं। ज्वालामुखी में लगभग 80 से 90% तक जलवाष्प पाई जाती हैं। जिनमें कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन और नाइट्रो...