इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध Essay on Internet Subject in 100 words
इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध Essay on Internet Subject in 100 words
नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध (Essay on Internet Subject in 100 words) में।
दोस्तों इस लेख में इंटरनेट की संक्षिप्त तथा महत्वपूर्ण जानकारी आपको दी गई है। तो आइये दोस्तों करते है, शुरू यह लेख इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध:-
प्रस्तावना Preface
इंटरनेट के नाम से आज विश्व का बच्चा-बच्चा परिचित है, क्योंकि यह आधुनिक दुनिया में जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है।
इंटरनेट का फुल फॉर्म इंटरनेशनल नेटवर्क (International Network) होता है, जिसे हिंदी में अंतरजाल बोला जाता है। क्योंकि इसके द्वारा विश्व के सभी इलेक्ट्रॉनिक गेजेट जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि जोड़े जाते हैं।
इंटरनेट का आविष्कार अमेरिका में सबसे पहले हुआ था अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में वहाँ के सभी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने प्रयास किया गया था। प्रारंभ में इसका नाम अर्पानेट था।
किंतु इंटरनेट के आविष्कार का श्रेय डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (Department of Defence) अमेरिका के रक्षा विभाग को जाता है। उन्होंने इंटरनेट का आविष्कार 1959 में किया था, और भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 से हुई थी
लाभ और हानि Loss and Profit
वर्तमान में इंटरनेट ने सारी दुनियाँ को कवर कर लिया है। इसके द्वारा विभिन्न असम्भव कार्य संभव हो गए है। इंटरनेट के द्वारा सभी प्रकार के ऑफिशियल वर्क हो रहे हैं। आज के समय में हर एक क्षेत्र में बात करें तो वहाँ इंटरनेट की आवश्यकता महसूस होती है।
मनोरंजन में, बैंकिंग में, एजुकेशन में किसी भी अनुसंधान में संप्रेषण में हर एक जगह इंटरनेट का ही उपयोग हो रहा है। इंटरनेट के द्वारा आज सारे साधन बड़े एक सुलभ हो गए हैं।
इस कारण से आज मनुष्य के जीवन की प्रगति उल्लेखनीय है। किंतु दूसरी तरफ इंटरनेट से विभिन्न प्रकार की हानियाँ भी हो रही हैं। वातावरण में कई प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहे हैं।
इंटरनेट के द्वारा दुनिया में प्रगति अवश्य ही हुई है, किंतु दूसरी तरफ खुशहाली का वातावरण भी समाप्त हो गया है। इंटरनेट के जरिए लोग कई घंटों तक टीवी, मोबाइल फोन, कंप्यूटर के सामने कार्य करते रहते हैं,
जिससे मनुष्य तथा जीव जंतुओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कुछ लोग इंटरनेट का मिस्यूज कर रहे है, कई गलत कंटेंट तथा जानकारी से लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं, तथा समाज भी दूषित हो रहा है।
उपसंहार Conclusion
इसमें कोई दोयरा नहीं है, कि इंटरनेट मनुष्य की सबसे बड़ी खोज है, जिसके कारण आज विभिन्न प्रकार के कार्य संभव हो गए हैं और मनुष्य ने बहुत ही तेजी से विकास कर लिया है,
किंतु दूसरी तरफ इंटरनेट के बहुत घातक प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। अगर इंटरनेट का उपयोग मानव की भलाई तथा विकास के लिए किया जाता है तो इंटरनेट बहुत ही उपयोगी वरदान है,
किंतु अगर इंटरनेट का मिसयूज किया जाता है, तो इसके कई घातक प्रभाव मनुष्य और समाज पर देखने को मिल रहे है। इसलिए सभी लोगों के द्वारा इंटरनेट का यूज उपयोग मानव विकास तथा समृद्धि में किया जाना चाहिए।
दोस्तों इस लेख में आपने इंटरनेट विषय पर 100 शब्दों में निबंध (Essay on Internet Subject in 100 words) पढ़ा। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े:-
Comments
Post a Comment