flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें How to take flipkart frenchise
flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें How to take flipkart frenchise
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें How to take flipkart frenchise में।
दोस्तों इस लेख में आपको साधारण भाषा में बिल्कुल सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, कि flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें। तो आइये जानते है पूरा प्रोसेस flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें :-
इसे भी पढ़े:- Club factory अल्टरनेटिव इन इंडिया
फ्लिपकार्ट क्या है What is flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें
दोस्तों वर्तमान में सभी लोग अपने कार्य में बिजी रहते है, उनके पास घूमने का खाने - पीने और बाजार जाकर सामान लेने का समय भी नहीं होता है, ऐसे में उनके समय की बचत ई कॉमर्स कम्पनियाँ करती है,
जो व्यक्ति को विभिन्न जरूरतों के सामान उनके घर पर पहुँचा देते है, उन्ही ई-कॉमर्स कम्पनियों में से एक कम्पनी है फ्लिपकार्ट।
फ्लिपकार्ट भारत की जानी-मानी एक ई-कॉमर्स कंपनी है जो भारत में अपनी डिलीवरी सुविधाओं और बेहतर सेवा शर्तों के कारण जानी जाती है। फ्लिपकार्ड प्राइवेट लिमिटेड इंडियन ई-कॉमर्स कंपनी (E-Commerce Compnay) के रूप में 2007 में स्थापित की गई थी,
जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक में है। फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दो लोगों ने की थी, जिसका पहले मुख्य उद्देश्य किताबों को सेल करना था,
किंतु समय के साथ ही स्थितियाँ बदलती गई और फ्लिपकार्ट कंपनी ने ग्रोथ करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने अन्य कई केटेगरी के सामानों को बेचना शुरू कर दिया। वर्तमान में फ्लिपकार्ट के द्वारा
इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, फैशन, लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट के साथ अन्य कई केटेगरी के सामानो को बेहतर सर्विस के साथ बेचा जाता है, और आज भारत में फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा स्नैपडील जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों की बराबरी तक पहुंचने की कोशिश में है,
कियोकि 2017 में फ्लिपकार्ड ई-कॉमर्स कंपनी की मार्केट शेयर वैल्यू (Market Share value) 39.5 % पहुँच गयी थी।
वर्तमान में फिलहाल फ्लिपकार्ट में 82.3 फीसदी हिस्सेदारी वालमार्ट (Walmart) के पास है. 5.21 फीसदी चाइनीज टेंशेंट के पास है, जबकि फाउंडर बिनी बंसल के पास 1.45 फीसदी की हिस्सेदारी है।
फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी क्या है? What is flipkart delivery frenchise
कोई भी कम्पनी हो उसका मालिक चाहता है, कि वह अधिक से अधिक ग्रो करें इसलिए वे कई प्लान बनाते है। इसी प्रकार E-commerce company भी यहीं चाहती है कि उनकी पहुँच किसी निश्चित क्षेत्र के अंदर प्रत्येक व्यक्ति तक हो
उनके प्रोडक्ट शहर के साथ ग्रामीण इलाकों तक भी पहुँचे। इसलिए कम्पनियाँ अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपने नाम से योग्य लोगों को franchise देती हैं। और इसी प्रकार से Flipkart भी अपने business network को घर - घर तक
पहुँचाने के लिए फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी देती है, और बहुत से लोग जो योग्य है वे अक्सर बिजनेस करने की सोचते है और वे कई कम्पनियो को भी विजिट करते है जबकि इंटरनेट पर कई लोग सर्च करते है,
कि flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें? जो व्यक्ति फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेता है वह अपने क्षेत्र के लोगों को फ्लिपकार्ट पर आर्डर किए सामान को पहुँचाता है।
फ्लिपकार्ट ने Ekart Courier को logistics partner के रूप में launch किया, ताकि logistics partners की मदद फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों तक डोर टू डोर प्रोडक्ट की डिलीवरी कर सके।
Flipkart Delivery Franchise के प्रकार flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें
फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी दो प्रकार की होती है,
Standard Delivery Franchise और Master Delivery franchise जिसमें, स्टैण्डर्ड डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी के लिए स्टोरेज और investment की जरूरत नहीं होती है।
इसका कार्यक्षेत्र छोटा होता है, इसलिए स्टॉफ तथा लेंड की भी आवश्यकता कम होती है। किन्तु मास्टर डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए अधिक स्टोरेज और investment की जरूरत होती है,
इसका कार्यक्षेत्र बड़ा होता है, लेंड की आवश्यकता अधिक होती है स्टॉफ भी अधिक होता है, इसलिए इसमें मुनाफा भी अधिक होता है।
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के लिए रिक्वायरमेंट Requirement for Flipkart Franchisee
दोस्तों किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए किसी न किसी प्रकार की रिक्वायरमेंट अवश्य होती है, जो फ्रेंचाइजी लेने वाले को पूरी करनी होती है, इसीलिए यहाँ पर फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट है उसे हमने निम्न प्रकार से बताया है:-
लेंड रिक्वायरमेंट Land Requirement
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले लैंड रिक्वायरमेंट की आवश्यकता होती है, अर्थात अगर कोई भी व्यक्ति फ्लिपकार्ट की एजेंसी फ्रेंचाइजी लेना चाहता है तो उसके पास कितना लैंड एरिया होना चाहिए जहाँ आपका आपका स्टॉफ आसानी से कार्य कर सकें
तथा माल को आसानी से ठीक प्रकार से स्टोर किया जा सके। फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने के लिए लैंड रिक्वायरमेंट 400 स्क्वायर फीट से 700 स्क्वायर फीट के आस पास होता है, जिसमें व्यवस्थित प्रकार से प्रोडक्ट को रखा जा सके।
अदर इक्विपमेंट फॉर फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी Other equipment flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के लिए अनेक इक्विपमेंट की भी जरूरत होती है, जैसे कि प्रिंटर, कंप्यूटर, हाइ स्पीड internet के साथ शिपमेंट, लेबल्स, बारकोड, स्केनर इसके साथ ही टेबल कुर्सी तथा इलेक्ट्रिसिटी की ठीक प्रकार से व्यवस्था।
पैकिंग टैप डिलीवरी बॉय के लिए रियल टाइम लोकेशन ट्रैकर डिवाइस इसके आलावा ट्रेंड स्टॉफ आपकी फ्रेंचाइजी के अनुसार मास्टर फ्रेंचाइजी के लिए 8-10 डिलीवरी बॉय तथा दो ऑफिस स्टॉफ वहीं स्टेण्डर्ड फ्रेंचाइजी के लिए 4-5 डिलीवरी बॉय और एक ऑफिस स्टॉफ की भी जरूरत होती है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट Requirement document flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें
flipkart फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास पर्सनल डॉक्यूमेंट, रेंट / लेंड डॉक्यूमेंट और बिज़नेस डॉक्यूमेंट होने चाहिए। पर्सनल डॉक्यूमेंट Aadhaar Card ,
Pan Card , Voter Card, Ration Card और Electricity बिल, Bank Account With Passbook Photograph Email ID , Phone number जबकि लेंड डॉक्यूमेंट में Rent agreement, Shop agreement, NOC और बिजनेस डॉक्यूमेंट में GST Number Outlet Trade licence होना आवश्यक है।
flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें लागत Flipkart Franchise Cost
दोस्तों सभी प्रकार की फ्रेंचाइजी लेने की कोई कोस्ट होती है,इसीलिए जो व्यक्ति किसी भी प्रकार की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो वह यह अवश्य जान लें कि उन्हें उस फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या लागत देनी होगी।
इसीलिए दोस्तों अगर आप फ्लिपकार्ड फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, फ्लिपकार्ड फ्रेंचाइजी के मालिक बनना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी की लागत कोस्ट अराउंड दो लाख के आसपास होती है,
जो बिजनेस पर निर्भर करती है, जिसमें लगभग 50000 सिक्योरिटी कॉस्ट होती है और 1 से 1.5 लाख रु godown या ऑफिस कॉस्ट होती है। इसके आलावा बिजली इंटरनेट डिलीवरी बॉय के लिए पेट्रोल तथा अन्य कई खर्चे मिलाकर लगभग 2.5 लाख से 3 लाख तक की लागत लग जाती है।
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी प्रॉफिट Flipkart franchise profit
व्यक्ति कोई भी व्यापार करता है या कोई काम करता है तो वह अधिक से अधिक लाभ मुनाफा कमाने की सोचता है, इसी प्रकार से फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने का मुख्य उद्देश्य अच्छा मुनाफा कमाना होता है।
बहुत सी कम्पनियाँ अपना प्रॉफिट मार्जिन अपनी वेबसाइट पर शेयर करती है किन्तु फ्रेंचाइजी कितना प्रॉफिट मार्जन देगी इसका किसी भी प्रकार की वेबसाइट आदि पर कोई ज्ञात डाटा उपलब्ध नहीं है,
फिर भी फ्लिपकार्ट अपने क्लाइंट को लगभग 30 से 40 परसेंट मार्जिन देती है, किन्तु flipkart फ्रेंचाइजी लेने से पहले आप प्रॉफिट मार्जिन के बारे में फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कॉन्टेक्ट नंबर पर कॉल कर जानकारी लें सकते है।
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन Apply for flipkart franchise
अब मुख्य बात यह आती है, कि फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें तो दोस्तों आप अगर फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको यह बात अवश्य याद होनी चाहिए, कि फ्लिपकार्ट किसी प्रकार के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं उपलब्ध कराती है,
क्योंकि फ्लिपकार्ट अपनी डिटेल्स किसी भी वेबसाइट पर नहीं देती हैं फिर भी अगर आप सिर्फ फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप फ्लिपकार्ड अप्रूवल गाइड डाउनलोड कर सकते हैं,
जो पीडीएफ फॉर्म में आपको मिल जाएगा इसको पढ़कर आप फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें के बारे में जान पाएंगे। इसके अलावा भी फ्रेंचाइजी लेने के लिए फ्लिपकार्ड के फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कॉन्टेक्ट नंबर पर कॉल करके तथा ईमेल भेजकर भी फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लें सकते है।
फ्लिपकार्ट की जानकारी Filipkart information
Official Address
Flipkart Internet Private Limited,
Vaishnavi Summit, Ground Floor,
7th Main, 80 Feet Road, 3rd Block, Koramangala, Bengaluru – 560034
Filpkart CEO:- Kalyan Krishnamurthy (Jan 2017)
Flipkart official website :- www.flipkart.com
Flipkart frenchaise Email:- hulk-central-team@flipkart.com
flipkart franchise toll free number: 0124 6150000
Flipkart Franchise Contact Number 1800 208 9898
दोस्तों यहाँ आपने flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें (How to take flipkart frenchise) पढ़ा। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े:-
- मदर डेरी फ्रेंचाइजी कैसे लें How to get Mother dairy frenchise
- अमूल दूध की फ्रेंचाइजी कैसे लें How to get Amul Milk frenchise
Comments
Post a Comment