गाँव के बारे में 10 लाइनें 10 line about village in Hindi

गाँव के बारे में 10 लाइनें 10 line about village in Hindi

हैलो दोस्तों आपका इस लेख में बहुत बहुत स्वागत है।इस लेख में दोस्तों आप गाँव के बारे में 10 लाइनें (10 line About Village in hindi) जानेंगे।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, कि भारत देश की 60% से अधिक आबादी गाँव में रहती है और शहरों के लोग भी गाँव का नाम सुनते ही, रोमांचित हो जाते हैं

उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, क्योंकि गाँव गाँव नहीं एक परिवार होता है, जहाँ सभी लोग एक दूसरे के साथ रहते हैं और मौज करते हैं, तो दोस्तों आइए शुरू करते हैं गांव के बारे में 10 लाइनें:-

गाँव के बारे में 10 लाइनें


गाँव के बारे में 10 लाइन About village in hindi 10 line 

  1. भारत देश एक गावों का देश है और गाँव हमेशा शहरों से दूर बसे होते हैं, जो खुले वातावरण में सुगंधित मिट्टी की हवा तथा पुष्पों की खुशबू से महकते  रहते हैं।
  2. हमारे भारत देश की 60 से 70% आबादी अभी भी गाँव में ही रहती है, जिसमें से लगभग 60 % से अधिक गाँव की आबादी कृषि पर निर्भर करती है।
  3. हमारे गाँव में शहरों की तरह सभी प्रकार की सुविधाएं तो नहीं होती, किंतु हमारे गांव के लोगों का रहन सहन तथा स्वास्थ शहरों के लोगों से काफी अच्छा होता है।
  4. गाँव में लोग शुद्ध देसी घी दूध का सेवन करते हैं तथा ताजी हरी सब्जियाँ और ताजा फल खाके पृथ्वी के अनुपम सौंदर्य युक्त गांव में रहते हैं। 
  5. गांव में किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं होता गाँव में वृक्षों की शुद्ध ताजा हवा हमेशा चलती रहती है, वही कुएँ और हेड पंप का ताजा मीठा पानी पीने को मिलता है। 
  6. अधिकतर गाँव में लोग खेती करते हैं, मुर्गी पालते हैं, बकरी पालते हैं, गाय - भैंस पालते हैं, तथा कुछ छोटे-छोटे काम करके अपना जीवन यापन करते हैं।
  7. गांव के लोगों में भाईचारा बंधुत्व तथा एक दूसरे के सुख दुख में मिलकर मिल साथ देना हमेशा देखा जा सकता है।
  8. गाँव के लोगों का जीवन बड़ा ही सरल और प्रभावी प्रकार का होता है। यहाँ आज भी हर त्यौहार सभी लोग एक साथ मिलकर सभी बैर भुलाकर प्रेम से मनाते हैं।
  9. गाँव के लोग सुबह जल्दी उठते हैं, अपनी गाय-भैसों का दूध निकाल कर उन्हें नहाते हैं और खेतों में काम करने के लिए चले जाते हैं तथा शाम के समय चौपाल पर विभिन्न प्रकार की बातें भी करते हैं।
  10. गांव के लोग बड़े सीधे सरल तथा ईमानदार होते हैं। उनमें किसी प्रकार की चालाकी धोखेबाजी नहीं होती है।

दोस्तों इस लेख में अपने गांव के बारे में 10 लाइनें (10 Line About Village) पड़ी आशा करता हूँ या लेख आपको अच्छा लगा हो।

  • FAQ For Village





गाँव के घर किसे कहते हैं?





गाँव के घर मिट्टी घाँस फूंस आदि के बने होते है, जो शीतलता तथा सुख प्रदान करने वाले होते है।









गांव का जीवन क्या है?





गाँव का जीवन बड़ा ही सरल सुखमय स्वास्थ्यवर्धक तथा सहयोगी होता है।







  • इसे भी पढ़े:-

Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan