बहन पर शायरी हिंदी में / बहिन के लिए दुआ शायरी behan par shayari in hindi
बहन पर शायरी हिंदी में behan par shayari in hindi
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है इस लेख बहन पर शायरी हिंदी में। (behan par shayari in hindi) में।
दोस्तों इस लेख द्वारा आज आप बहिन पर शायरी पड़ेंगे और अपनी बहिन को भेज सकते है व्हाट्सप्प फेसबुक पर शेयर कर सकते है। तो आइये शुरू करते है, यह लेख बहन पर शायरी हिंदी में:-
इसे भी पढ़े:- विश्वास में धोखा शायरी
बहिन पर शायरी हिंदी में Bahin par shayri
बहिन" हिंदी भाषा में "सहेली" या "बहन" का अर्थ होता है। यह शब्द उस महिला सदस्य को दर्शाता है, जो आपके माता-पिता द्वारा जन्मे गए होते हैं, लेकिन आपकी खुशी और दुःख के समय आपके साथ खड़ी होती है और जीवन में आपके बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
बहिन भाई की जान होती है, यहाँ तक की दोनों लड़ते है झगड़ते है फिर रोते और रुलाते है, भाई बहिन का प्यार दुनियाँ का निस्वार्थ प्रेम और अटूट प्रेम होता है, जो कभी कम नहीं होता। मेरी भी एक बहिन है
जिसका नाम शिवानी है लेकिन में उसे प्यार से चुड़ैल कहता हुँ वह मुझसे 15 साल छोटी है, लेकिन मेरा ख्याल एक बड़ी बहिन की तरह रखती है और बहुत प्यार करती है, किन्तु कभी कभी
मुझसे गुस्सा हो जाती है तो मैं उसको मनाता हुँ और वह रो देती है फिर मैं भी रोने लगता हुँ। मेरी बहिन लाखों में एक है, में उसे हमेशा उतना ही प्यार करूँगा जितना आज I love my sis Shivani
बहिन पर शायरी Bahin par shayri
हर एक रिश्ते से प्यारा है,
बहिन हमारी प्यारी हैं,
उनके बिना जीवन अधूरा है,
बहिन हमारी प्यारी हैं।
कितना भी बड़ा बन जाए जीवन,
बहिन का प्यार हमेशा बरकरार है,
उनका साथ हमेशा साथ रहे,
बहिन हमारी प्यारी हैं।
जीवन की हर गति में हमेशा,
उनका हाथ हमारे साथ बना रहे,
उनके प्यार का कोई वजूद नहीं,
बहिन हमारी प्यारी हैं।
हमेशा उनके लिए दुआ करते हैं,
कि उन्हें सदा सुख समृद्धि मिले,
उनकी जिंदगी में कभी कोई दुख न हो,
बहिन हमारी प्यारी हैं।
खुदा से दुआ करता हूं, मेरी बहन को सदा खुश रखना,
हर ख़ुशी मिले उन्हें, हर दुःख उनसे दूर रखना।
ऐ खुदा, मेरी बहन को हमेशा सलामत रखना,
उनके दिल में हमेशा खुशियाँ भरते रहना।
हर कदम पे बदल जाती है जिंदगी,
कुछ अच्छा हो या बुरा हो लेकिन तरफ तरफ लहराती है झंडी।
खुशी की हो या दुख की हो लहरें,
तुम्हारे लिए खुशियों की लहरें होंगी भरपूर।
खुदा तुम्हारी हर मुराद पूरी करे,
तुम्हारे लिए हर दुआ मंजूर हो।
सुख-दुख की राह में साथ दे,
भगवान तुम्हारी समस्त मुश्किलें दूर करे।
तुम्हारी जिंदगी सलामत रहे,
खुशियों से भरी हो, तनख्वाहों से दूर।
तुम्हें लम्बी उम्र और सेहत मिले,
बहन, खुश रहो हमेशा, यही है मेरी दुआ
इसे भी पढ़े:- माँ पर दो लाइन शायरी
खुदा तुम्हारी हर मुराद पूरी करदे,
तुम्हारा दामन लाख खुशियों से भर दे
सुख-दुख की राह में कृष्णा तुम्हारे साथ रहे हमेशा
जो तुम्हारे जीवन की सारी मुश्किलें दूर करना
हर कदम पे बदल जाती है जिंदगी,
कुछ अच्छा हो या बुरा हो लेकिन तरफ तरफ लहराती है झंडी।
खुशी की हो या दुख की हो लहरें,
तुम्हारे लिए खुशियों की लहरें होंगी भरपूर।
खुदा तुम्हारी हर मुराद पूरी करे,
तुम्हारे लिए हर दुआ मंजूर हो।
सुख-दुख की राह में साथ दे,
भगवान तुम्हारी समस्त मुश्किलें दूर करे।
तुम्हारी जिंदगी सलामत रहे,
खुशियों से भरी हो, तनख्वाहों से दूर।
तुम्हें लम्बी उम्र और सेहत मिले,
बहन, खुश रहो हमेशा, यही है मेरी दुआ।
बहिन होती है जीवन की शोभा,
प्यार और संवेदना से भरी होती है उसकी दोषीयों से दूर हो जाती है समस्याओं की ढेरी।
बहिन होती है लहरों की तरह,
जो आती है और चली जाती है,
लेकिन अपनी साथ छोड़ जाती है खुशियों की बहार,
और दूर कर देती है सभी परेशानियों की चुंबकीय अधिकता।
बहिन होती है परवाह करने वाली,
उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है,
अपने भाई की सफलता और सुख का सोचना,
और समझना कि उसके साथ हर समय सुख और खुशी का भी तंग करता
दुनिया वालों ने ये कैसी रीत बनाई
एक ही खून से बनी बहिन हो जाती है पराई
रब ने बनाया भाई-बहन का प्यारा रिश्ता
लेकिन जो लाख दूरियाँ होने पर भी नहीं मिटता
अपनी हजारों खुशियों का घोट कर गला
उसने दुनियाँ की हर रीत निभाई है
सवारती है जो दो परिवारों को
तभी तो वह बहिन कहलाई है
मेरी बहना का नाम है शिवानी।
जो मुझसे हर बात पर करती खींचातानी।।
प्यार तो मुझे इतना करती है।
जैसे मेरी माँ हो या फिर नानी।।
जब भी मैं उदास हो जाऊँ।
तो वह मुझे मनाती है।।
जो मेरे रोने से पहले खुद रो दे।
वो मेरी प्यारी बहिन कहलाती है।।
एक लड़की है चिंकी
जिसका रंग है थोड़ा पिंकी
रिश्ते में तो है वो मेरी बहिन
लेकिन गुस्से में लगती है डिंकी
उससे मेरा प्यार से कहना है
मुझे तेरे साथ हमेशा रहना है
वो है मेरे लिए चाँद सितारों से भी सुन्दर
कियोकि वो मेरी बहना है
मेरी प्यारी बहिन रागिनी
तू गुस्से में लगती है डाकिनी
पढ़ने लिखने में तू है तेज
कियोकि तू है इस भाई की भगिनी
मेरी प्यारी बहिन अनुराधा
तेरे बिन जीवन मेरा है आधा
जो तू चली जाएगी मुझसे दूर
खो जायेगा मेरी अँखियों का नूर
मेरी एक छोटी सी बहिन भी है
जिसे में नंदनी कहता हुँ
प्यार वो मुझे बहुत करती है
इसलिए तो मैं उसके लात घूसे सहता हुँ
अरे सुन मेरी प्यारी बहिन तनु
तू बिलकुल बैसी है जैसी थी मनु
जैसे दिन में चाँद नहीं खिलता है
तेरे जैसी बहिनों से प्यार कहाँ मिलता है
कभी हमसे लड़ती है
कभी प्यार से ना जाने कितना अकड़ती है
गुस्सा जिसकी नाक पर हमेशा रहता है
उसे उसका भाई सुमन कहता है।
जब बहन हमारी जिंदगी में होती है,
तो हमें लगता है कि सारी दुनिया हमारी होती है।
बहन की खुशियों का ख्याल हमेशा हमें रहता है,
उसकी परवाह करना हमारा फर्ज बन जाता है।
बहन हमेशा हमारी सहायता के लिए तैयार रहती है,
हमेशा हमारे साथ खुशियों और दुखों में शामिल रहती है।
उसकी दुआओं से हमें शक्ति मिलती है,
बहन हमारे जीवन का अमूल्य रत्न है।
बहन की परवाह जिंदगी के हर मोड़ पर हमें आगे बढ़ने की ताकत देती है,
हमें हमेशा समझाती है कि हम कितने महत्वपूर्ण हैं।
बहन की परवाह हमें सम्मान दिलाती है,
इसे भी पढ़े:- सच्ची दोस्ती शायरी
मुझे अक्सर बहुत सताती है।
दिन हो या रात कभी हमेशा रुलाती है।।
वो मेरी बहना है शिवानी।
जो मुझे ना जाने कैसे - कैसे तड़पाती है।।
जान कहने वाली कोई gf हो या ना हो
लेकिन चमकादड़ अकड़ू कहने वाली बहिन जरूर है
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा!!
कितना प्यार मिला मुझे तुझसे ओ मेरी बहना,
कैसे मैं यह कुछ लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे जीवन में खुश हमेशा
इसी दुआ के साथ, हमेशा सर को झुकाऊ!!
बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता
कुछ लड़कियाँ बहुत अलग होती है
जैसे हांथी जैसे हो कान
ऐसे ही एक बहिन है मेरी
जिसका नाम है मुस्कान
चाँद की हो चांदनी
या हो दरिया का पानी
मम्मी जैसा प्यार था उसका
ऐसी थी मेरी बहिन शालिनी
उसके साथ खेला और बड़ा हुआ
फिर उसी के लिए तरसा
जबसे उसकी हो गयी शादी
वो बहिन थी मेरी वर्षा
ना कभी दुख ना कोई गम था
जबसे मेरी बहिन तेरा संग था
तू जो हो गयी मुझसे दूर
तेरा भाई हो गया गम से चूर
कभी वो बन जाती है दादी तो कभी अम्मा,
कभी ऐसे है डांटती जैसे हो मेरी मम्मा,
कभी करती है गुस्सा और रूठ जाती है।
तो कभी प्यार से मेरी बांहों में सिमट टूट जाती है।।
मेरी तकलीफ पर बहाती है, आँशु
तो मेरी खुशियों पर महक जाती है।
दिल की बो बड़ी है नेक
सच कहूँ तो मेरी बहना है, करोड़ों में एक
बहना मुझे तेरे भाई होने का नाज है
उतना ही प्यार तुझे हमेशा करूँगा जितना आज है
दोस्तों यहाँ पर आपने बहन पर शायरी हिंदी में बहिन पर दुआ शायरी (behan par shayari in hindi) में पढ़ी। आशा करता हुँ आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े:-
- मजदूर दिवस पर शायरीShayri on labour day
- सबसे दर्द भरी शायरी Sad shayri
- दर्द ए दिल शायरी Derd-e dil shayri
- अपनों का दर्द शायरी Apno ka dard shayri
Comments
Post a Comment