आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें जानकारी IDBI Bank Mudra loan

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें IDBI Bank Mudra loan

दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के हमारे इस लेख आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें (IDBI Bank Mudra loan) में। दोस्तों यहाँ आईडीबीआई बैंक की जानकारी आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें, इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे

और साथ ही जानेंगे कि आईडीबीआई बैंक कितना मुद्रा लोन प्रदान कराता है? और मुद्रा लोन के अंतर्गत कौन-कौन सी स्कीम उपलब्ध है? तो आइए दोस्तों करते हैं, शुरुआत आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें:-

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें

आईडीबीआई बैंक की जानकारी Information of IDBI bank 

आईडीबीआई बैंक जिसे आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank limited) के नाम से जाना जाता है, उसकी स्थापना 1 जुलाई 1964 में संसद द्वारा पारित एक अधिनियम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (Indian Reserve Bank) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में की गई थी,

जिसे उस समय औद्योगिक विकास बैंक ऑफ इंडिया (Industrial Development Bank of india) के नाम से जाना जाता था, जिसमें 2005 में वाणिज्य प्रभाग मिलाया गया और यह एक बैंकिंग इकाई बन गया। वर्तमान में आईडीबीआई बैंक में

भारत सरकार और भारतीय जीवन बीमा की शेयरधारिता 95% है, इसलिए आईडीबीआई बैंक एक सरकारी बैंक है। आईडीबीआई बैंक के वर्तमान अध्यक्ष एमआर कुमार तथा सीईओ और एमड़ी राकेश

शर्मा जी है। 1 फरवरी 2020 तक इसके 3,683 एटीएम, 1,892 शाखाएँ हैं, जिसमें लगभग 17 हजार कर्मचारी कार्य कर रहें है और इसका मुख्यालय (Headquarter) मुंबई महाराष्ट्र में है। 

आईडीबीआई बैंक मुद्रा लोन क्या है What IDBI Bank Mudra loan 

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheam) 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली से शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे - छोटे व्यापारियों, उधमियों को अपने व्यवसाय उद्योग को स्थापित करने बढ़ाने उसका प्रसार करने के लिए उन्हें 10 लाख तक की ऋण राशि प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा लोन योजना के तहत सभी बैंक मुद्रा लोन प्रदान करते है, जिनमें से एक आईडीबीआई बैंक भी है, जो अपने ग्राहकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा लोन योजना के तहत मुद्रा लोन उपलब्ध कराता है। 

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें How to take Mudra Loan from IDBI Bank

अन्य बैंको की तरह आईडीबीआई बैंक भी मुद्रा लोन देता है, जिससे छोटे - छोटे व्यापारी उधमी अपना उद्योग, व्यापार स्थापित करते है, उसका प्रसार करते है। आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेने से पहले आपको कुछ नियम और आवश्यक शर्तों को जान लेना जरूरी है, जिसमें पात्रता आवश्यक दस्तावेज

मुद्रा लोन प्रेससिंग फीस ऋण जमा करने की अवधि आदि को समाहित किया गया है। इसलिए अगर आप भी आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेने की सोच रहें है, तो आप इस लेख को पढ़ते रहिये यहाँ स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी दी गई है।

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन के लिए पात्रता Eligibility for Mudra Loan from IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए, कि आप की आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन के लिए पात्र है या नहीं। यहाँ पर आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन के लिए पात्रता निम्न प्रकार है:- 

  1. आवेदक भारतीय नागरिक हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से कम ना हो।
  2. आवेदक पूरे देश में कहीं का हो जैसे ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो केंद्र सहित वह कृषि और कृषि से जुड़े व्यवसाय उद्यम कार्यकलापों जैसे की विनिर्माण, व्यापार और व्यावसायिक प्रदान करने वाली सेवा सहित विभिन्न छोटे - छोटे व्यवसायों में लगा हो।
  3. छोटे निर्माता, कारीगर फल सब्जी आदि के विक्रेता, दुकानदार, कृषि से जुड़े व्यवसाय जैसे मछली पालन, पशु पालन, बकरी पालन मुर्गी पालन आदि।

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन आवश्यक दस्तावेज IDBI Bank Mudra Loan Documents Required

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन गैर कारपोरेट और तथा गैर कृषि क्षेत्रों से जुड़े व्यवसायो के लिए प्रदान किया जाता है, जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नप्रकार के होते है:- 

  1. आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बिजली टेलीफोन, पानी आदि का बिल, पासपोर्ट बैंक खाता निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड तथा उसका स्टेटमेंट आदि।
  2. व्यवसाय सम्बंधित दस्तावेज में व्यवसाय का प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन, व्यवसाय के अस्तित्व के प्रमाणपत्र के साथ ही व्यवसाय का पता।
  3. अन्य दस्तावेजों में व्यवसाय के मालिक और उसके पार्टनरों की नवीन पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, पिछले साल की बैलेंस सीट, बैंक स्टेटमेन्ट आदि।

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कितना मिल सकता है How much can I get Mudra loan from IDBI Bank?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत तीन प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसमें आप अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो निम्न प्रकार से हैं और इनका फायदा आप अपनी इच्छा अनुसार उठा सकते हैं:-

  1. शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को दिया जायेगा। इस मुद्रा लोन योजना का लाभ वह आवेदक उठा सकते हैं, जो सब्जी विक्रेता, फल व्यवसायी तथा छोटे दुकानदार हैं। 
  2. किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाता है, जिसका लाभ कृषि से संबंधित छोटे-छोटे निर्माण कार्यों के लिए उठाया जा सकता है।
  3. तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा, जिसका लाभ कृषि संबंधित विभिन्न प्रकार के व्यवसाय मछली पालन, पशु पालन, बकरी पालन, कुकुट पालन, आदि में लिया जा सकता है।

आईडीबीआई बैंक मुद्रा लोन ब्याज दर तथा प्रोसेसिंग शुल्क Mudra Loan Interest Rate and Processing Fee

आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत किसी भी बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसकी प्रोसेसिंग फीस तथा ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। वैसे तो किसी भी बैंक के द्वारा वर्तमान स्थिति के आधार पर ब्याज दर लागू की जाती है,

जो लगभग 10% से 12% तथा 15% के बीच तक हो सकती है, जबकि ₹50000 तक के मुद्रा लोन के लिए किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग शुल्क की आवश्यकता नहीं होती और ₹50000 से अधिक के लोन के बाद 0.50% की प्रोसेसिंग फीस जबकि

जीएसटी फीस भी प्रदान करनी होती है। वहीं ₹50000 तक के मुद्रा लोन के लिए किसी भी प्रकार का मार्जिन देना नहीं होता और ₹50000 से अधिक के लिए 25% तक का मार्जिन भी लागू होता है, जबकि ऋण चुकाने की अवधि 5 वर्ष है।

आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया Procedure to take Mudra Loan from IDBI Bank

अगर आप भी आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहते है, तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.idbibank.in/hindi/idbi-mudra-loan.aspx) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि दूसरा विकल्प ऑफलाइन आवेदन का है, जो आप किसी भी बैंक में जो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मुद्रा लोन प्रदान करते हैं,

उस बैंक में जाकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक में से आप जिस बैंक से  मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाइए और वहाँ पर जाकर बैंक मैनेजर से मुद्रा लोन के बारे में जानकारी लीजिये।

बैंक मैनेजर आपकी सभी आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रता की जांच करेगा और सब सही पाए जाने पर आपको मुद्रा लोन का आवेदन संबंधित एक फॉर्म प्रदान करेगा, जिसे भरकर आप सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज अटैच करके उस फॉर्म को उसी बैंक में मैनेजर के पास जमा कर दीजिएगा।

जिस पर समीक्षा की जाएगी डॉक्यूमेंट की जाँच की जाएगी और सब ठीक होने के पश्चात आपको 1 महीने के भीतर मुद्रा लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

दोस्तों यहाँ पर आपने आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें जानकारी (IDBI Bank Mudra loan) के साथ अन्य तथ्य पड़े। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

  • इसे भी पढे:-
  1. आधार कार्ड से ₹20000 का लोन तुरंत Aadhar card se loan
  2. कोटक महिंद्रा एजूकेशन लोन Kotak Mahindra education loan
  3. बड़ी लोन क्या है बड़ी लोन कैसे लें Buddy loan information
  4. फोन पे से लोन कैसे लें जानकारी Phone pay loan
  5. एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे लें How to take loan from SBI Bank


Comments

Popular posts from this blog

मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध Essay on mental health

चीता पर निबंध Cheetah Par Nibandh

मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियाँ Munshi Prechand ki Kahaniyan