विटामिन ई के स्रोत हिंदी में। Source of vitamin-E in hindi
विटामिन ई के स्रोत हिंदी में। Source of vitamin-E in hindi हैलो दोस्तों आपका इस लेख विटामिन ई के स्रोत (Source of vitamin-E in hindi) में बहुत-बहुत स्वागत है। इस लेख में आप बिटामिन ई के स्रोत, विटामिन ई की कमी से होने वाले रोग, विटामिन ई किसे कहते हैं? तथा विटामिन ई की दैनिक मात्रा क्या होनी चाहिए? आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानेंगे। दोस्तों विटामिन ई हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक होते है, क्योंकि जनन क्षमता को प्रभावित तो करता ही है साथ में यह मनुष्य की त्वचा को भी निखार लाता है। इसलिए इस विटामिन को ब्यूटी विटामिन के नाम से भी जाना जाता है, तो आइए दोस्तों बढ़ते हैं हमारे इस लेख में विटामिन ई के स्रोत किसे कहते हैं:- विटामिन ई का तेल और फायदे विटामिन ई किसे कहते हैं what is vitamin-E विटामिन ई एक प्रकार से कार्बनिक योगिक ही है, जिसका रासायनिक नाम टोकॉफरोल (Tocopherol) है। विटामिन ई के स्रोत रूप में अल्फा की पत्तियाँ अत्यधिक प्रचलित है। विटामिन ई की खोज मार्टिल (Mortil) नामक वैज्ञानिक ने सन 1920 में की थी। इस विटामिन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जनन कोशिकाओं के निर...