कैल्शियम क्या है कमी के लक्षण what is calcium deficiency symptoms
कैल्शियम क्या है कमी के लक्षण what is calcium deficiency symptoms हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आजके हमारे इस लेख कैल्शियम क्या है? कैल्शियम की कमी के कारण तथा लक्षण में। दोस्तों इस लेख में आप कैल्शियम क्या है? कैल्शियम की कमी के कारण, कैल्शियम की कमी के लक्षण तथा कैल्शियम की कमी के लिए दवा आदि के बारे में जान पाएंगे। तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं, आज का यह लेख कैल्शियम क्या है? कमी के लक्षण:- वायुमंडलीय दाब किसे कहते है कैल्शियम क्या है what is calcium कैल्शियम एक रासायनिक धातु तत्व है, जो आवर्त सारणी में S ब्लॉक के द्वितीय समूह के क्षारीय मृदा धातुओं में आता है। कैल्शियम की खोज हंफी डैवी ने 1808 में कैल्शियम के यौगिक कैल्शियम क्लोराइड से अलग करके की थी। कैल्शियम प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता। यह पृथ्वी पर विभिन्न रूपों संयुक्त अवस्था में कार्बोनेट, सल्फेट, फोस्फेट, आदि के रूप में देखने को मिलता है। यह पृथ्वी की परत में 3.5% मात्रा में उपलब्ध है। कैल्शियम का परमाणु क्रमांक 20 तथा परमाणु द्रव्यमान 40.08 होता है। महिलाओं में कैल्शियम की कमी के लक्षण ...